Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 7 मई 2023

उत्तराखंड की पुलिस चुस्त हिमाचल की पुलिस सुस्त।

 हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब अक्षय गिल


उत्तराखंड की पुलिस चुस्त हिमाचल की पुलिस सुस्त।


विकास नगर थाना क्षेत्र की कुल्हाल  पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक शराब तस्कर को पकड़ा जिसके पास से 14 पेटी शराब बरामद की।




कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी अपने सहयोगियों के साथ कुल्हाल बैरियर पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे तभी उसी समय हिमाचल पावटा पुल की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार वाहन सख्या UK 07TB6882 बहुत तेजी से आ रही थी और पुलिस चेकिंग को देखकर कार चालक घबरा गया पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा जब गाड़ी की डिग्गी खोलने को कहा गया तो वाहन चालक द्वारा बताया गया कि गाड़ी में कुछ नहीं सीमेंट के कट्टे हैं जाने दो लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई और गाड़ी की डिक्की खोली तो उसमें अंग्रेजी शराब व बीयर की 14 पेटियां बरामद हुई जिसमें 05 पेटी (60 बोतल) अंग्रेज़ी शराब चंडीगढ़ मार्का एवं 09 पेटी (216 कैन) बीयर किंगफिशर राजस्थान मार्का बरामद हुई यह देख वाहन चालक वहां से भागने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस टीम ने घेर घोट कर पकड़ लिया।अभियुक्त की पहचान पप्पू सिंह पुत्र श्री सुंदर सिंह निवासी ग्राम खालसी, तहसील चिन्यालीसोड, थाना धरासू, उत्तरकाशी उम्र- 35 वर्ष के रूप में हुई और पुलिस के पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अक्सर चंडीगढ़ से शराब खरीद कर लाता है और चिन्यालीसोड उत्तरकाशी में ले जाकर बेचता है।

यहां पर हिमाचल पुलिस पर एक बड़ा सवालिया निशान भी लगता है शराब तस्कर द्वारा दिए गए अपने बयान में जिस तरह से वे चंडीगढ़ से शराब लाकर के उत्तराखंड में भेजता है जाहिर सी बात है चंडीगढ़ से शराब उत्तराखंड पहुंचाने के लिए वह सबसे पहले हिमाचल के काला अंब बॉर्डर से एंट्री करता है काला अंब से पोंटा साहिब गोविंदघाट बैरियल तक अनेक जगह हिमाचल पुलिस की टीमों के नाके लगे होते हैं हर बार यह हिमाचल पुलिस को चकमा देने में सफल कैसे रहा?

 पुलिस अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस के द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।


चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों और नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कुल्हाल पुलिस भरसक प्रयास कर रही है जिसके लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है। पुलिस टीम में कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी, कॉन्स्टेबल कुलदीप और होमगार्ड धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।

उत्तराखंड की पुलिस चुस्त हिमाचल की पुलिस सुस्त।
  • Title : उत्तराखंड की पुलिस चुस्त हिमाचल की पुलिस सुस्त।
  • Posted by :
  • Date : मई 07, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top