श्री भगवान परशुराम सेना ब्राम्हणों के उत्थान के लिये हर समय तत्पर्य
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
श्री भगवान परशुराम सेना की बैठक प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । उपस्थित सुशील शर्मा अध्यक्ष गड़दिवाला ने बताया की 21 मई को भगवान परशुराम तपोस्थल खाटी में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिस का उद्देश्य पंजाब के ब्राह्मणों को एक मंच पर लाकर संगठित कर ब्राम्हण समाज के उत्थान के लिए कार्य करना है। आशुतोष शर्मा ने बताया कि पंजाब की विभिन्न ब्राम्हण सभाएँ इस उदेश्य के साथ सम्मिलित होने जा रही हैं और प्रत्येक जिले के ब्राम्हण भारी संख्या में उपस्थित हो कर इस मच से ब्राह्मणों के प्रति अपना सुझाव रखेंगे। भगवान परशुराम सेना हर एक उस कार्यक्रम का समर्थन करती है जो ब्राम्हण हित में हो। भगवान परशुराम सेना के पदाधिकारियों सहित जिले के विभिन्न कार्यकर्ता भारी संख्या में होशियारपुर सहित अन्य जिलों से ब्राह्मण महापंचायत में सम्मिलित होगे और कार्यक्रम में हर तरह का सहयोग करेगें। उपस्थित चीफ पेट्रन अजय ऐरी एव सलाहकार राजीव शर्मा ने पंजाब के ब्राम्हणों से ब्राम्हण महापंचायत में सम्मिलित हो कर ब्राम्हणों के उत्थान के लिये पूर्ण सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर सुरिन्दर शर्मा प्रधान सुखिया बाद, आचार्य अजय शास्त्री, वरुण पंडित, सौरव शर्मा उपाचार्य सुशील शास्त्री, पंडित विष्णु कांत, राम भरोसे, दीपक शर्मा, उत्तम शास्री, धर्मेंद्र, कौशल, हरिंदर, पंकज, राम अवतार, राधे श्याम, श्रवण, अंकित, अर्जुन पंडित भी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें