Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 18 मई 2023

सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा तथा ट्रैफिक नियमों की उलंघना चिंता का विषय : खन्ना

 सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा तथा ट्रैफिक नियमों की उलंघना चिंता का विषय : खन्ना

कहा, ट्रैफिक नियमों को खजाना भरने का साधन न बनाए पंजाब की आप सरकार बल्कि जनता को सुरक्षा और सुविधा प्रदान करे

होशियारपुर = दलजीत अजनोहा भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार शराब पॉलिसी की तरह ट्रैफिक नियमों को भी खजाना भरने के साधन के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार को जनता की सेहत, सुरक्षा और सुविधा की कोई चिंता नहीं है। भगवंत मान सरकार ने पंजाब पुलिस को ट्रैफिक नियमों उलंघना के नाम पर भारी जुर्माने करने के आदेश दे रखे हैं जिससे खजाना तो भर रहा है परंतु जनता की न तो सुरक्षा हो रही है और न ही जनता को सुविधा मिल रही है। खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार को केवल खजाना भरने की ही नहीं बल्कि जनता की सुविधा और सुरक्षा की भी चिंता होनी चाहिए। उक्त विचार खन्ना ने बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं तथा लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन करने में पेश आ रही समयाओं का हल निकालने के लिए केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सुझाव पत्र लिखते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने बताया कि उन्होंने जनता को ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने तथा उनकी सुविधा व सुरक्षा हेतु एक कार्यक्रम चलाया था जिसमें उन्होंने गढ़शंकर में पुलिस की मदद से ट्रैफिक नियमों को एक अलग तरीके से लागू करवाया था। खन्ना ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सडक़ पर बिना हैलमेट या इंश्योरैंस या प्रदूषण सर्टीफिकेट के वाहन चलाता है तो उससे जुर्माने के तौर पर तुरंत हैल्मेट खरीदने, इंश्योरैंस पॉलिसी लेने या प्रदूषण सर्टीफिकेट बनवाकर पुलिस अधिकारी को दिखाकर उसकी संतु्ष्टी करवाने के लिए कहा गया। वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले का मोबाईल फोन रख कर उस व्यक्ति को उसके इलाके के सरपंच या पार्षद को श्योरिटी पर मोबाईल फोन लेकर जाने और भविष्य में ऐसा न करने के लिए बाध्य किया गया। इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाने वाले को तुरंत अस्पताल भेजकर उसे शराब का नशा उतरने तक निगरानी में रखा गया। इसी प्रकार वाहन चालकों के कागजात पूरे करवाए गए ताकि उनकी मेहनत की कमाई जुर्मानों में व्यय होने की बजाए कानून की पालना करने तथा अपनी सुरक्षा पर खर्च हो सके। इसके अलावा दुघटना संभावित क्षेत्रों की लिस्ट बनाकर वहां दुर्घटनाओं को रोकने के इंतजाम किए गए। खन्ना ने बताया कि उन्होंने यह कार्यक्र म 3 माह तक चलाया जिससे इन 3 माह में वहां कोई दुर्घटना नहीं हुई और पुलिस नाके लगे होने से क्र ाईम भी कंट्रोल हुआ। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से काफी हद तक लोगों को ट्रफिक नियमों की पालना करने में मदद मिली। इस कार्यक्र म में पी.डब्लयू.डी., नगर कौंसिल तथा एन.जी.ओज़ ने भी पूर्ण सहयोग किया। खन्ना ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री से मांग की कि पूरे देश में यदि ट्रैफिक नियमों को इसी प्रकार जनता की सुविधा के लिए लागू किया जाए तो जनता का कानून पर विश्वास भी बढ़ेगा और लोग सही ढंग से कानून की पालना भी करेंगे।

 सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा तथा ट्रैफिक नियमों की उलंघना चिंता का विषय : खन्ना
  • Title : सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा तथा ट्रैफिक नियमों की उलंघना चिंता का विषय : खन्ना
  • Posted by :
  • Date : मई 18, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top