कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की हुई जीत के चलते कस्बा कोट फतुही में ब्लॉकअध्यक्ष बलजीत सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने लडडू वितरण किए
होशियारपुर = दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के कस्ब कोट फतुही में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. बलजीत सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने कर्नाटक में कांग्रेस की हुई जीत के चलते क्षेत्र के लोगों की ओर से लड्डू वितरण किए गए. इस अवसर पर पर डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि कर्नाटक की जीत के साथ ही क्षेत्र के लोगों में नया जोश अर्जित हुआ है इस अवसर पर सरपंच गुरमैल सिंह कोट फतुही, सरपंच सुरजीत सिंह बहबलपुर, मेहर सिंह सरपंच ठोहाना, अवतार सिंह इसपुर, नबरदार मदन लाल बुगरा, नम्बरदार राम सरूप कोट फतुही, कुश कुमार बबलू इसपुर, कश्मीर कौर सरपंच मखसूस पुर , राजिंदर सरपंच ईसपुर, मेजर सिंह जस्सी सेवानिवृत्त प्रिंसिपल, हरमेश लाल सरपंच पंडोरी लड्ढा सिंह, कैप्टन मस्तान सिंह मनहनाना, सुरिंदर पाल महरोवाल, बलबीर चंद बीईओ मखसूसपुर, दर्शन सिंह माही कोट फतुही, गुरदीप सिंह पंच, जेलदार दीपा चक मूसा, साधु सिंह लालपुर सुरजीत सिंह व अवतार सिंह गिल मौजूद रहे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें