जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह मुखी साहिबजादा फतेह सिंह तराना दल को सम्मानित किया गया
होशियारपुर = दलजीत अजनोहा
जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह जी की ओर से 22 मई 1964 के गुरुद्वारा श्री पाऊंटा साहिब के शहीद सिंहों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गर इस अवसर पर उन्हें जिंदा शहीद जत्थेदार बाबा निहाल सिंह मुखी तरना दल हरीया बेला व अध्यक्ष एस जी पी सी एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की ओर से जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह मुखी साहिबजादा बाबा फतेह सिंह तरना दल को गुरु घर की बक्शीश सिरोपौ देकर सम्मानित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें