कुलविंदर सिंह ने मेधावी छात्र को 10 हजार की राशि की भेंट
माहिलपुर= दलजीत अजनोहा सरकारी सिनियर सेकेंडरी स्कूल(लड़के) माहिलपुर के दसवीं कक्षा के छात्र जसकरण सिंह को नवमी कक्षा में प्रथम आने के अवसर पर दानदाता कुलविंदर सिंह मोहाली द्वारा पिछले वर्ष की भांति 10 हजार की राशि प्रदान की गयी. यह राशि उन्होंने माहिलपुर के प्रमुख चित्रकार बगगा सिंह और निकिया कंरूबला के संपादक बलजिंदर मान के माध्यम से भेजी। वह बच्चे के घर गए और 10 हज़ार की नगद राशि उसे भेंट की। इस मौके पर बलजिंदर मान ने कुलविंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि जसकरन सिंह हर कक्षा में प्रथम आ रहा है, उसके माता-पिता और शिक्षकों को उससे बहुत उम्मीदें हैं। इस मौके पर उनकी बहन तनु और मां सोनिया भी मौजूद थीं। पथराला गांव निवासी जसकरन ने कहा कि वह दिन-रात मेहनत कर आगे बढ़ेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें