बहन विनोद कुमारी ने गांव भाम में 108 माता ऊषा रानी जी के निर्माण-स्थल का रखा नींव पत्थर
होशियारपुर = दलजीत अजनोहा
मां भामेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर गांव भाम, होशियारपुर में 108 माता ऊषा रानी जी के निर्माण-स्थल का नींव पत्थर बहन विनोद कुमारी जी चेयरमैन भामेश्वरी मिशनरी ट्रस्ट मंदिर भाम जी ने अपने करकमलो द्वारा पूजा अर्चना के बाद ईंट रखकर किया। इस मौके पर माता का जय घोष हुआ और प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर महंत गुरनाम जसवाल, शांति देवी, तृप्ता देवी, कुलदीप कौर, मां के सेवक पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, तृप्ता धीर, डा. टोनी, हैप्पी, मुकेश कुमार, रमेश कुमार आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें