माहिल पुर पुलिस की ओर से पांच हजार ड्रग मनी,पांच ग्राम हेरोइन और 15 नशीले टीके सहित ग्रिफ्तार
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
थाना प्रभारी माहिलपुर बलजिंदर सिंह मल्ही ने बताया के ए एस आई गुरनेक सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ समाज विरोधी अनसरों खिलाफ शुरू की मुहिम के अंतर्गत दौरान ए गशत गांव पोसी थे तो सामने की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल नंबर पी बी 24=डी 9856 को रोका तो जिसने अपनी पहचान अश्वनी पुत्र बलबीर सिंह बताई जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पांच ग्राम हेरोइन,पांच हजार रुपए ड्रग मनी और 15 नशीले टीके बरामद हुए उसके खिलाफ मामला नंबर124 धारा एन डी पी एस21/ 22/61/85 के अंतर्गत दर्ज करके कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें