Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 4 जून 2023

अंडर 19 अंतर जिला क्रि केट होशियारपुर ने जालंधर पर की ऐतिहासिक जीत दर्ज : रमन घई

 अंडर 19 अंतर जिला क्रि केट होशियारपुर ने जालंधर पर की ऐतिहासिक जीत दर्ज : रमन घई

होशियारपुर ने जालंधर को पहली बार बढ़त के आधार पर हराकर अर्जित किए 3 अंक

होशियारपुर  =दलजीत अजनोहा

पंजाब क्रि केट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 19 अंतर जिला क्रि केट टूरनामैंट में होशियारपुर ने जालंधर को पहली बारी में हराकर जीत दर्ज की। इस संबंधी जानकारी देते हुए एच.डी.सी.ए. के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि एसोसिएशन के मैदान में खेले गए 2 दिवसीय मैच में होयिारपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए।  होशियारपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए इशवीर सिंह ने 88, हरमनदीप सिंह ने 67, आयुष गुप्ता 31, आर्यन अरोड़ा ने 17, मयंक मल्होत्रा व हैरल वशिष्ठ ने 16-16 तथा सौरव मलिक ने 15 रन का योगदान दिया। जालंधर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सनी कुमार ने 3, अनूप वर्मा ने 2 खिलाड़ीयों को आऊट किया।  पहली पारी में 165 रन का लक्षय लेकर उतरी जालंधर की टीम होशियारपुर की शानदार गेंदबाजी के आगे 221 रन ही बना पाई जिसमें अर्जुन राजपूत ने 106 व अभयदीप सिंह ने 39 रन बनाए। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हैरल वशिष्ठ ने 3 कप्तान विशाल बंगा व रिशभ कुमार ने 2-2, पवनप्रीत सिंह व आयोष कुमार गुप्ता ने 1-1 खिलाड़ी को आऊट किया। पहली पारी में 43 रनों की बढ़त मिलने के बाद होशियारपु ने दूसरी पारी में 169 रन बनाए जिसमें हैरल वशिष्ठ ने 50 नाबाद, मयंक मल्होत्रा ने 46, हरमनदीप ने 16 व इश्वीर सिंह ने 10 रन का योगदान दिया। जालंधर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्जुन राजपूत ने 4, इवान सेठ ने 3 व सनी कुमार ने 2 खिलाड़ीयों को आऊट किया। दूसरे दिन की खेल समाप्ती पर जालंधर की टीम ने 2 विकेट के नुक्सान पर 24 रन बनाए। होशियारपु की ओर से गेंदबाजी करते हुए कैप्टन विशाल बंगा ने जालंधर के 2 खिलाड़ीयों को आऊट किया। होशियारपुर को इस मैच में 3 तथा जालंधर को 1 अंक मिला। इस मौके एसोसिएशन के अद्यक्ष दलजीत खेला ने टीम को मुबारकबाद देते हुए टीम के भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की कामना की। इस मौके जिला कोच दलजीत सिंह, ट्रेनर कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत धीमान, जिला महिला कोच दविंदर कौर व अंडर 19 टीम के सहायक कोच करन सैनी ने इस जीत पर टीम को बधाई दी। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मुकाबला  मंगलवार को नवांशहर के खिलाफ नवांशहर में खेला जाएगा।

 अंडर 19 अंतर जिला क्रि केट होशियारपुर ने जालंधर पर की ऐतिहासिक जीत दर्ज : रमन घई
  • Title : अंडर 19 अंतर जिला क्रि केट होशियारपुर ने जालंधर पर की ऐतिहासिक जीत दर्ज : रमन घई
  • Posted by :
  • Date : जून 04, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top