जी-20 कार्यक्रम के तहत कोट फतुही प्रखंड में जनभागीदारी कार्यशाला आयोजित
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
शिक्षा क्षेत्र में जी-20 कार्यक्रम जनभागीदारी ਹਨ अभियान के तहत कोट फतुही प्रखंड के प्राथमिक शिक्षा कार्यालय अजनोहा में प्रखंड नोडल पदाधिकारी श्री पवन कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य साक्षरता और शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने के विचार पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला के माध्यम से लोगों को शिक्षा क्षेत्र से जोड़कर सामुदायिक सहयोग पर जोर दिया गया। इस मौके पर सीएचटी दर्शन कौर सीएचटी नरेंद्र कुमार बीएमटी विजय कुमारएचटी गुरप्रीत कौर एचटी बलजिंदर पाल संजीव कुमार, सगली राम, जगदेव सिंह, सिमरन झाज, अवतार सिंह बलजिंदर सिंह, करमवीर, हरदेव गिल, धर्मवीर, परमजीत कौर और अन्य शिक्षकों ने भाग लिया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें