गगनदीप कौर हुई अंडर 21 नेशनल कप के लिए हुआ चुनाव
होशियारपुर =दलजीत अजनोहा
गाँव जीवनपुर जटां तहसील गढ़शंकर की मेधावी फुटबॉल खिलाड़ी गगनदीप कौर पुत्री हरनाम सिंह की अंडर 21 नेशनल कप के लिए चयन होने का समाचार प्राप्त हुआ है। गगनदीप कौर की चार बहने हैं, पर गगनदीप कौर ने लड़को की तरह बनकर अपने घरवालों के लिए मिसाल कायम की है। गगनदीप कौर के पिता हरनाम सिंह राज मिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और माता संदीप कौर घरेलु कामकार करती हैं। गगनदीप कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेघोवाल में दसवीं कक्षा की छात्रा है। एससी भाईचारे से संबंध रखने वाली खिलाड़ी गगनदीप की नेशनल कप के लिए चयन होने से एक बार फिर फुटबॉल की नर्सरी के नाम से जाने वाले माहिलपुर शहर का नाम रोशन हुआ है। पिता हरनाम सिंह और माता संदीप कौर ने बताया की 15 जून से इंडियन नेशनल कप मध्य प्रदेश में शुरू होने जा रहा है, जिस्मे गगनदीप गोलकीपर के तोर पर अहम भूमिका निभाएंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें