Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 7 जून 2023

शिवसेना बाल ठाकरे की ओर कमेटी बाजार राधा कृष्ण मंदिर में 6 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार दौरान शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 शिवसेना बाल ठाकरे की ओर कमेटी बाजार राधा कृष्ण मंदिर में 6 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार दौरान शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

 होशियारपुर=दलजीत अजनोहा


आज शिवसेना बाल ठाकरे की ओर से शिवसेना कार्यालय कमेटी बाजार राधा कृष्ण मंदिर में 6 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार दौरान शहीद हुए अर्धसैनिक बलों पंजाब पुलिस जवानों और आंतकवाद दौरान मारे गए निर्दोष नागरिकों को कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा , जिला प्रधान राजेंद्र कुमार , वरिष्ठ जिला प्रधान साहिल दत्ता , शहरी प्रभारी संजीव सूद , समेत पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने आप्रेशन ब्लू स्टार के नायक रहे अरुण श्रीधर वैद्य पूर्व प्रधानमंत्री शहीद इंदिरा गांधी जी शहीद लाला जगत नारायण और आंतकवाद खत्म करने मैं पूर्ण सहयोग देने वाले दिवंगत डी जी पी केपीएस गिल को शिव शक्ति राधे कृष्ण मंदिर शिवसेना बाल ठाकरे के स्थानीय कार्यालय मैं श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा की ऑपरेशन ब्लू स्टार दौरान खालिस्तान आंतकवाद जो पाकिस्तान समर्थित था पर भारतीय नायकों की जांबाजी से काबू पाया गया इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए साहिल दत्ता ने कहा शिवसेना बाल ठाकरे हमेशा देश हित की बात करती है और देश विरोधी ताकतों और खालिस्तानी आंतकवाद के खिलाफ डटकर डटकर लोहा लेती है जिसके चलते आंतकवादी कभी भी देश को तोड़ने वाले मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे इस अवसर पर जिला प्रधान रजिंदर कुमार ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवाद का शिवसेना बाल ठाकरे पहले भी विरोध करती थी आज फिर से पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा बढ़ती हुई अपराधिक गतिविधियां और पनप रहे आंतकवाद पर अंकुश लगाने के लिए शिवसेना हमेशा तत्पर रहेगी और पुलिस को स्थानीय प्रशासन को सदैव पूर्ण सहयोग देती रहेगी इस अवसर पर रघुवीर सिंह , वरुण वर्मा ,सुरेंद्र कुमार ,अखिल सूद , संजू कुमार , कृष्ण कुमार , गुरचरण जीत अरोड़ा , लक्की‌ , लाडी अन्य पदाधिकारीयों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई

 शिवसेना बाल ठाकरे की ओर कमेटी बाजार राधा कृष्ण मंदिर में 6 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार दौरान शहीदों को दी श्रद्धांजलि
  • Title : शिवसेना बाल ठाकरे की ओर कमेटी बाजार राधा कृष्ण मंदिर में 6 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार दौरान शहीदों को दी श्रद्धांजलि
  • Posted by :
  • Date : जून 07, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top