Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 7 जून 2023

शिक्षा और समाज सेवा में अग्रणीय अरोड़ा दंपत्ति का समाज में है विशेष स्थान: सेतिया/मनोचा

 शिक्षा और समाज सेवा में अग्रणीय अरोड़ा दंपत्ति का समाज में है विशेष स्थान: सेतिया/मनोचा

होशियारपुर =दलजीत अजनोहा अरोड़ा महासभा की तरफ से शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देेने वाले अरोड़ा दंपत्ति प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा व रेणू अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरोड़ा महासभा के अध्यक्ष रवि मनोचा एवं प्रदेश महासचिव कमलजीत सेतिया ने कहा कि अरोड़ा दंपत्ति समाज के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां संजीव अरोड़ा शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ जुडक़र मानव सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यरत हैं वहीं नेत्रदान, शरीरदान एवं रक्तदान के क्षेत्र में भी श्री अरोड़ा की सेवाएं सराहनीय हैं। तो दूसरी तरफ इनकी धर्मपत्नी रेनू अरोड़ा ने लंबे समय तक शिक्षा जगत की सेवा करते हुए सैकड़ों बच्चों को पैरों पर खड़े होने के काबिल बनाने में सराहनीय योगदान दिया है। श्री मनोचा एवं सेतिया ने कहा कि ऐसे लोग समाज में विशेष पहचान रखते हैं तथा अरोड़ा महासभा को आज इन्हें सम्मानित करते हुए मान महसूस हो रहा है। इस दौरान श्री अरोड़ा ने महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें भगवान ने इस काबिल बनाया तथा आप जैसे भाई-बहनों का साथ मिलने से मानव सेवी कार्य और भी मजबूती के साथ जारी रहेंगे। इस दौरान उन्होंने उस्थिति को नेत्रदान एवं शरीरदान संबंधी जानकारी प्रदान की और बताया कि जीतेजी रक्तदान और संसार के जाने के बाद शरीर एवं नेत्रदान को भी जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। इस अवसर पर गुलशन अरोड़ा, दीपक मेहंदीरत्ता, हरिओम मनोचा, विनोद रल्हन, सुरेश अरोड़ा, राजन मखीजा, सुनील मखीजा, राजीव मखीजा, दविंदर अरोड़ा, सुषमा सेतिया, साक्षी मनोचा तथा हरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

 शिक्षा और समाज सेवा में अग्रणीय अरोड़ा दंपत्ति का समाज में है विशेष स्थान: सेतिया/मनोचा
  • Title : शिक्षा और समाज सेवा में अग्रणीय अरोड़ा दंपत्ति का समाज में है विशेष स्थान: सेतिया/मनोचा
  • Posted by :
  • Date : जून 07, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top