राहुल चाबा ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) का पद्भार संभाला
- कहा, होशियारपुर वासियों की मुश्किलों का पहल के आधार पर किया जाएगा हल
होशियारपुर= दलजीत अजनोगा
सीनियर पी.सी.एस अधिकारी राहुल चाबा ने आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) होशियारपुर के तौर पर पद्भार संभाल लिया है। वे लुधियाना से बदल कर यहां आए हैं, जहां वे अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) के तौर पर सेवाएं निभा रहे थे। इससे पहले वे होशियारपुर सहित अलग-अलग जिलों में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर व अन्य पदों पर अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं। अपनी चुस्त-दुरुस्त कार्यशैली के कारण अच्छे अधिकारियों में गिने जाते 2004 बैच के पी.सी.एस अधिकारी राहुल चाबा का बेहतरीन सेवाओं के लिए स्टेट अवार्ड से सम्मान किया जा चुका है। पद्भार का चार्ज संभालते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी, मेहनत व लगन के साथ करेंगे व जन सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर वासियों की मुश्किलों को वे पहल के आधार पर हल करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें