नारायण ज्यूलर्ज माहिल पुर में गोली चलाने वाले और अन्य कई मामलों में शामिल आरोपी ग्रिफ्रतार
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
सरताज सिंह चहल सीनियर पुलिस कप्तान होशियारपुर के मार्गदर्शन में बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत सरबजीत सिंह बाहियां, एसपी जांच जिला होशियारपुर की निगरानी परमिंदर सिंह मंड उप पुलिस कप्तान होशियारपुर की देखरेख में, दलजीत सिंह खख उप पुलिस कप्तान उपमंडल गढ़शंकर, प्रभारी निरीक्षक बलविंदर पाल सीआईए स्टाफ, एसआई बलजिंदर सिंह मल्ही मुख्य अधिकारी थाना माहिलपुर व एसआई जोगिंदर सिंह संधार मुख्य अधिकारी थाना मुकेरियां नगर माहिलपुर की रात में 22.05. 2023, नारायण ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग करने वाले बंबीहा गिरोह से जुड़े 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, 02 अन्य अभियुक्तों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है और एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. सरताज सिंह चहल आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान होशियारपुर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22.05.2023 की रात कस्बे माहिलपुर, जिला होशियारपुर में स्थित नारायण ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग कर दी गयी थी। माहिलपुर कस्बे में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था जिस पर कांड संख्या 106 दिनांक 23-05-2023 संख्या: 336,427,34 बी:डी 25/27-54-59 आर्म्स एक्ट वृद्धि अपराध 386,506,201 बी:डी थाना माहिलपुर जिला होशियारपुर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिस पर सरबजीत सिंह बाहियां एसपी जांच जिला होशियारपुर की देखरेख में प्रभारी सीआईए स्टाफ व मुख्य अधिकारी थाना माहिलपुर की विशेष टीम तैयार की गई. उपरोक्त घटना के बाद नारायण ज्वैलर्स के मालिक राहुल राय पुत्र अविनाश चंद्र निवासी सैला खुर्द थाना माहिलपुर जिला होशियारपुर उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी लगातार फिरौती की मांग कर रहे थे. जिस पर उक्त टीम ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को स्थल विशेष एवं तकनीकी विधि से एवं दिनांक 12.06.2023 को अलग-अलग स्थानों पर जिला अंबाला राज्य हरियाणा, जिला सहारनपुर राज्य उत्तर प्रदेश एवं जिला हरिद्वार टाउन मैंगलोर राज्य उत्तराखंड में ट्रेस किया. 24 घंटे लगातार की गई छापेमारी में मुख्य आरोपी विकास उर्फ विशु पुत्र गजराज निवासी जबीरन थाना मैंगलोर जिला हरिद्वार राज्य उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया, जिसने मोबाइल फोन पर फिरौती के लिए धमकी दी थी. कल दिनांक 17.06.2023 को उनके द्वारा करवाये गये फर्द इंशाफ के अनुसार उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र स्वर्गीय सुरिंदर सिंह व गुरप्रताप सिंह उर्फ गोरा पुत्र बोहर सिंह वासियान आबादी बाबा सोढ़ी भिखीविंड थाना भिखीविंड जिला तरनतारन शामिल है. व आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश व महक उर्फ काबू पुत्र जस्सा सिंह निवासी बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा के पास बाबा बाल्मीक के पास बोहर के पास सोढ़ी भिखीविंड थाना भिखीविंड जिला तरनतारन के पास घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया. उक्त घटना के मास्टरमाइंड आरोपी ईशू पंडित निवासी मैली थाना माहिलपुर जिला होशियारपुर हैं. इशू पंडित की नारायण ज्वैलर्स के मालिकों के साथ रजिंश है। उक्त घटना में ईशु पंडत, चंदू निवासी आबादी बाबा सोढी भिखीविंड थाना भिखीविंड जिला तरनतारन की गिरफ्तारी अभी बाकी है. इसी तरह 16.06.2023 को मुकेरियां थाने के थाना प्रभारी मुकेरियां थाने के मुख्य अधिकारी की मदद से सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई सुखविंदर सिंह ने आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ बंटी पुत्र बहादुर सिंह निवासी उमरपुर हाल निवासी महुद्दीनपुर थाना मुकेरियां जिला होशियारपुर के पास एक पिस्टल 7.65 एमएम 05 राउंड जिंदा 7.65 एमएम एवं सुनील कुमार उर्फ गांधी पुत्र अशोक कुमार निवासी सुहाली थाना हाजीपुर जिला होशियारपुर एक देशी पिस्टल 315 बोर 01 राउंड सहित 01 जिंदा राउंड को सफलतापूर्वक काबू किया गया एवं अभियुक्तों के खिलाफ केस संख्या 114 दिनांक 16.06.2023 ए/डी 25 आर्म्स एक्ट थाना मुकेरियां जिला होशियारपुर दर्ज। इसी तरह 16.06.2023 को सीआईए स्टाफ में पदस्थ मुख्य आरक्षक संदीप कुमार सहित पुलिस पार्टी ने आरोपी गोपी पुत्र विजय कुमार निवासी मोहल्ला ऋषि नगर, जिला होशियारपुर को 36 बोतल अवैध शराब के साथ सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया था. आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 221 दिनांक 16.06.2023 दिनांक 61-1-14 आबकारी एक्ट थाना शहर जिला होशियारपुर में दर्ज किया गया था. उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों से आगे की पूछताछ जारी है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें