माहिलपुर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
माहिल पुर पुलिस की ओर से उच्च अधिकारियों के दिशा निद्देशो पर समाज विरोधी अनसरों, नशेड़ियों और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला जो थाने से शुरू होकर कस्बे के बाजारों में से होता हुआ वापिस थाने।में आकर।समापत हुआ इस अवसर पर डी एस पी परमिंदर सिंह,ए एस आई गुरनेक सिंह, ए एस आई अनिल कुमार,ए एस आई वासदेव ,ए एस आई सतनाम सिंह, ए एस आई बलबीर सिंह ,ए एस आई राम लाल,सुखप्रीत सिंह मुंशी और अन्य कर्मचारी शामिल थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें