ब्लू स्टार ऑपरेशन में शहीद हुए जनरल वैद्य अरुण कुमार सहित बीएसएफ पैरामिलिट्री फोर्स को हवन यज्ञ करवाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
कालीबाड़ी सिद्ध पीठ भवानी नगर मैं शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब के उप प्रधान राजेंद्र राणा की अध्यक्षता में ब्लू स्टार ऑपरेशन मैं शहीद हुए जनरल वैद्य अरुण कुमार सहित बीएसएफ पैरामिलिट्री फोर्स को 6 जून को हवन जाग करवाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई उस काले दौर में हिंदुओं को बसों से निकालकर गोली मार दी जाती थी और पंजाब में आतंकवादियों द्वारा जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए थे हिंदुओं पंजाब छोड़ दो नेता मारे जाओगे होशियारपुर में ओमप्रकाश बग्गा चौधरी बलबीर सिंह खू डा में और कारी सारी मैं वी कत्लेआम हुआ 35000 हिंदू पंजाब में आंतकवाद के दौरान शहीद हुए जिला प्रधान दीपक दीपा श्री आशुतोष शर्मा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगवान परशुराम सेना ने कहा आज भी आंतकवादी पीड़ित हिंदुओं को इंसाफ दिलाने के नाम पर पंजाब की राजनीतिक पार्टियां कन्नी काटती नजर आ रही है और आज भी हिंदू पंजाब में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है श्री शर्मा ने मौजूदा पंजाब सरकार से मांग की कि चौरासी के दौरान हुए दंगों में शहीद हुए हिंदुओं को बिना किसी भेदभाव के न्याय दिलाया जाए दलजीत सिंह बिट्टू रंगीली मदन दत्ता भूपेंद्र कुमार सतीश कुमार पंकज विधि अजय शर्मा सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष भवानी नगर हनीफ बिट्टू बंटी लांगेरी ऋषि सौरव कमल कमलप्रीत अक्षय रणवीर जीतू
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें