आईपीएस मैडम आकर्षी जैन ने थाना मेहटियाना का कार्यभार संभाला
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
मेहटियाना थाने की नए आए थाना प्रभारी आईपीएस मैडम आकर्षी जैन ने पत्रकारोंसे बात करते हुए कहा कि उनका पहला काम क्षेत्र के नशा तस्करों को गिरफ्तार करना होगा उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि बह उन्के क्षेत्र में न आए उन्होंने कहा के बहअवैध मादक पदार्थों की बिक्री किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे और लुटेरों को भी चेतावनी देते हुए कहा अगर कही बह उनकी ग्रिफ्त में इस तरह की घटना को अंजाम देते हुए आ गए तो तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के।पीछे। बंदकर दिया जाएगा और किसी भी हालत में उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से भी अपील की कि सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते समय पटाखे बजा कर दहशत का माहौल न बनाएं और सड़क पर ट्रैक्टर चलाते समय जोर सेगाने न बजाएं, जो हादसों को न्यौता देता है। ऐसे वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने प्रेस केमाध्यम से क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई नशे या अवैध मादक पदार्थ का विक्रय करता है तो इसकी सूचना तत्काल थाने को दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.उन्होंने लोगों।को अपील की कि बह अपने छोटे बच्चों को स्कूटर, मोटरसाइकिल देकर सड़कों पर न भेजें उन्होंने यह भी कहा कि शांति बनाए रखने के लिए जनता और प्रेस पुलिस का सहयोग करें , पुलिस आपकी सेवा में हमेशा मौजूद है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें