मातृभाषा के प्रसार में छोटे बच्चों का अहम योगदान है - रोड़ी
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज पत्रिका निक्कीयां करुंबला का मातृभाषा के प्रचार-प्रसार में अहम योगदान है.यह बात पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रोड़ी ने करुंबला भवन, माहिलपुर में निक्कीयां कंरूबला का ताज़ा अंक जारी करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि लंबे समय से पूरे पंजाब के बच्चों के लिए प्रकाशित होने वाली बाल पत्रिका गढ़शंकर तहसील से प्रकाशित होती है. इस पत्रिका के माध्यम से नयी पीढ़ी को बड़े ही सजीव ढंग से उच्च मूल्यों से जोड़ा गया है। शिरोमणि बाल साहित्य लेखक बलजिंदर मान ने 27 वर्षों तक इस पत्रिका का संपादन किया और यह पूरे विश्व में पढ़ी जाती है। डिप्टी स्पीकर ने उन्हें बधाई दी और सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर बच्चों की पत्रिका के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए बौद्धिक प्रकोष्ठ जिला होशियारपुर के अध्यक्ष कृष्णजीत राव कैंडोवाल ने कहा कि इस पत्रिका से नई कलमों को बढ़ावा मिल रहा है. बाल मानस के विकास के लिए पत्रिका द्वारा किए जा रहे कार्य भी सराहनीय हैं, जहां कहीं भी यह पत्रिका छपती है, उसे पाठकों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया जाता है। जसवीर सिंह जस्सी ने इसमें शामिल चित्रों के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कमलजीत नीलों और सुखमन सिंह की तस्वीरें हर पाठक का मन मोह लेती हैं। डॉ. संजुनी ने कहा कि निक्कीयां करुंबला जैसी पत्रिकाएं व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस मौके पर सरपंच जुझार सिंह, रवजोत राव, प्रिंसिपल मनजीत कौर, हरमनप्रीत कौर, हरवीर मान, बग्गा सिंह कलाकार, सुखमन सिंह, निधि अमन सहोता सहित अन्य साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें