पक्षियों को पानी व खाना डालने से इंसान के अच्छे कर्मों का भंडार बढ़ता है : देशबंधु वर्मा
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
दुनिया के सभी संत महापुरुष परमपिता परमेश्वर का नाम सिमरन करने के साथ-साथ जरूरतमंद गरीब दुखी इंसान की हर तरह सहायता करने का संदेश भी देते हैं ताकि अच्छे कर्मों का भंडार इंसान के खाते में जमा हो सके, लेकिन वह यह भी कहते हैं कि गर्मियों में पक्षियों को पानी खाना आदि डालना सर्वोत्तम कर्म हैं।
उपरोक्त विचारों का प्रगटावा समाजसेवी देशबंधु वर्मा और पंडित सुरेश कुमार ने किया। उन्होंने सभी को अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी रखने का आग्रह भी किया, ताकि बढ़ती गर्मी में कोई भी पक्षीं पयास से न मर सके।उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जहां उनके अच्छे कर्म बनते हैं वही उनके मन में अपने माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा करने की भावना भी जागृत होती हैं।उन्होंने कहा कि बेजुबान जीव जंतुओं की सेवा करना एक धार्मिक स्थान की सेवा करने के बराबर है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें