विदेशों में जाकर भारत को नीचा दिखाने से बाज आए राहुल गांधी : तीक्ष्ण सूद
कहा: प्रधानमंत्री मोदी के अंतरराष्ट्रीय नेता के तौर पर हो रही ख्याति से बौखला गए हैं कांग्रेस नेता :
होशियारपुर = दलजीत अजनोहा
भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कांग्रेस नेता व पूर्व लोक सभा सांसद राहुल गांधी के पिछले दिनों विदेशी दौरे के दौरान अमेरिका की धरती पर दिए गए भाषणों में उनकी राष्ट्र विरोधी मानसिकता स्पष्ट झलक रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फ्रंट पर पूरी तरह नकार दिए जाने के बाद राहुल गांधी बौखला कर विदेशों में भारत विरोधियों को एकत्रित करके वहां देश विरोधी भाषण देकर भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लोकतंत्र पहले से कई गुना मजबूत हुआ है तथा सभी वर्गों,धर्मों,जातियों को एक जैसा सम्मान मिल रहा है। भारत बड़ी तेजी से आत्मनिर्भर तथा विकसित देश बनने जा रहा है, जिससे कांग्रेसी नेता पूरी तरह से बौखला गए हैं तथा उनकी बौखलाहट उनके भाषणों में साफ नजर आ रही है। श्री सूद ने कहा कि अमेरिका में भाषण के दौरान राहुल गांधी ने भारत के प्रति एक गलत अवधारणा घडने की कोशिश की है कि वहां मुसलमानों के साथ ऐसा अन्याय हो रहा है, जैसा कि 80 के दशक में दलितों के साथ भारत में हो रहा था। उन्होंने ईसाइयों के साथ भी भेदभाव की बात कही तथा अपनी भारत जोड़ो यात्रा को रोके जाने की बात भी की जो कि तथ्यों के बिलकुल विरुद्ध है। राहुल गांधी यह भूल जाते हैं कि 1980 के दशक में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी , सिखों पर अत्याचार होने की बात करते समय भी राहुल गांधी को याद नहीं आता कि स्वयं श्रीमती इंदिरा गांधी ने श्री दरबार साहिब पर ऑपरेशन ब्लूस्टार किया था। श्री राजीव गांधी के इशारों पर लाखों सिखों का कत्लेआम करवाया गया था। विदेशों में जाकर भारत के लोकतंत्र को खतरा बताने वाले राहुल गांधी यह क्यों भूल जाते हैं कि उनकी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी ने 1975 में देश में इमरजेंसी लगाकर देश के लोकतंत्र वा संविधान पर सबसे बड़ा हमला किया था। असली बात तो यह है कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा इसलिए वह आधारहित बातें करके अपनी बौखलाहट निकाल रहे हैं। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को चेतावनी दी कि विदेशों में जाकर भारत को नीचा दिखाने के प्रयत्नों से बाज आए ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें