Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 10 जून 2023

रोटरी आई बैंक ने लाइसेंस में नेत्रदान संबंधी कॉलम जुड़वाकर पैदा की है मिसाल: आरटीए रविंदर सिंह

 रोटरी आई बैंक ने लाइसेंस में नेत्रदान संबंधी कॉलम जुड़वाकर पैदा की है मिसाल: आरटीए रविंदर सिंह

-रोटरी आई बैंक पदाधिकारियों ने संजीव अरोड़ा की अगुवाई में किया सम्मानित, नेत्रदान संबंधी स्वीकृत्ति देने वालों की सूची की मांग की

होशियारपुर = दलजीत अजनोहा रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में परिवहन विभाग के आरटीए रविंदर सिंह गिल से भेंट की। इस मौके पर सोसायटी पदाधिकारियों ने आरटीए को सम्मानित एवं धन्यवाद करते हुए मांग की कि नए बन रहे ड्राइविंग लाइसेंसों में जिन लोगों ने नेत्रदान संबंधी अपनी सहमति हां में प्रकट की है उनकी सूची प्रदान की जाए ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने आरटीए को बताया कि रोटरी आई बैंक की टीम का यह लक्ष्य है कि पंजाब ही नहीं बलकि पूरा देश कार्निया ब्लाइंडनैस से मुक्त हो। इसके लिए सभी का सहयोग जरुरी है तथा सरकार द्वारा लाइसेंस में नेत्रदान संबंधी कॉलम जोड़ा जाना मील का पत्थर साबित होगा। श्री अरोड़ा ने बताया कि सोसायटी द्वारा देश के अलग-अलग भागों में स्थित आई बैंकों के साथ संपर्क साधा गया है ताकि कार्निया दान लेने तथा आप्रेशन करवाए जाने में किसी तरह की परेशानी पेश न आए। इस अवसर पर चेयरमैन जेबी बहल ने आरटीए को बताया कि संस्था अब तक 3800 से अधिक लोगों के कार्निया ट्रांसप्लांट करवा चुकी है तथा इनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। श्री बहल ने बताया कि गत दिवस ही पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर से भेंट की गई थी और उन्होंने नेत्रदान मुहिम से प्रभावित होकर अपने नेत्रदान करने संबंधी प्रणपत्र भरा था तथा ऐसा करने वाले वह पंजाब के पहले कैबिनेट मंत्री हैं, जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान आरटीए रविंदर सिंह गिल ने सोसायटी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग की तरफ से सोसायटी को जैसे भी सहयोग की उपेक्षा होगी उसे पूरा किया जाएगा व सूची प्रदान करने संबंधी भी प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि सोसायटी ने लाइसेंस में नेत्रदान संबंधी कॉलम जुड़वाकर मिसाल कायम की है, जोकि मानवता की सेवा में प्रेरणादयक कदम है। इस अवसर पर मदन लाल महाजन, विजय अरोड़ा, रमिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

 रोटरी आई बैंक ने लाइसेंस में नेत्रदान संबंधी कॉलम जुड़वाकर पैदा की है मिसाल: आरटीए रविंदर सिंह
  • Title : रोटरी आई बैंक ने लाइसेंस में नेत्रदान संबंधी कॉलम जुड़वाकर पैदा की है मिसाल: आरटीए रविंदर सिंह
  • Posted by :
  • Date : जून 10, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top