क्वांटम पेपर्ज लिमिटेड, सैला खुर्द में पर्यावरण दिवस मनाया गया
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
क्वांटम पेपर्ज लिमिटेड, सैला खुर्द में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस वर्ष के विषय - बिट प्लास्टिक प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कंपनी में वृक्षारोपण तथा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगता का आयोजन किया गया। यह भी उजागर किया गया कि किस तरह हम लोग प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम करने में समाज एवं सरकार का मिलजुल कर सहयोग कर सकते हैपर्यावरण साफ़ एवं स्वच्छ रखने में पेड़ों के महत्व को समझाया गया एवं प्रदूषण करने वाले कारणों के बारे में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगता मे भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया तथा उपस्थित सभी को जूट के बैग वितरित किये गए।इस अवसर पर कम्पनी द्वारा स्थापित पर्यावरण नियंत्रण के लिए एक आधुनिक उपकरण सेडी सेल (सेडी सैल) एवं फॉग कैनन डस्ट सप्रेसन सिस्टम का मुख्य अतिथि करुनेश गर्ग मुख्य पर्यावरण अभियन्ता के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गर्ग ने अपने सम्बोधन मे मिशन लाइफ एवं पंजाब सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनाई गई योजनाओ के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।मिल प्रबंधन द्वारा इस विषय में जानकारी देते हुए कम्पनी के सीईओ ओपरेशन सुशील कुमार खेतान ने बताया कि इस उपकरण के चलने से प्रोसेस प्रकिया में सुधार होगा एवं यह पर्यावरण नियंत्रण मे भी लाभदायक सिद्ध होगा।इस के वाद मुख्य पर्यावरण अभियंता करुनेश गर्ग, वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता अरुण कक्कर एवं अन्य पर्यावरण आधिकारीयों ने कवांटम पेपर्ज द्वारा बनाई गई क्लोनल हाईटेक नर्सरी का जायजा लिया तथा मिल द्वारा किसानो को उच्च किस्म के पौध देने के लिए सामाजिक एवं कृषि वानिकी की दिशा में किये गए प्रयासो की प्रसंशा की।इस अवसर पर पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तरफ से अरुण कक्कर वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता, शसत्यजीत अत्री पर्यावरण अभियंता, पूजा शर्मा पर्यावरण अभियंता, जतिंदर कुमार सहायक पर्यावरण अभियंता, संदीप गुप्ता वैज्ञानिक अधिकारी के अलावा क्वांटम पेपर्ज के परविंदर सिंह टोंक वाईस प्रेसिडेंट इंजीनरिंग, अजेश गुप्ता सीनियर जनरल मैनेजर एडमन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें