Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 18 जून 2023

केन्द्र सरकार आदि पुरुष फिल्म को तुरंत बैन करे - जावेद खान, चग्गरां

 केन्द्र सरकार आदि पुरुष फिल्म को तुरंत बैन करे - जावेद खान, चग्गरां 

 होशियारपुर=दलजीत अजनोहा

आज शिव सेना सर्व धर्म पार्टी के पंजाब उप-प्रधान जावेद खान तथा बजरंग दल हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान जे.के. चग्गरां ने एक सांझी मीटिंग की। मीटिंग में जावेद खान और जे.के.चग्गरां ने कहा कि हाल जी में रिलीज़ हुई फिल्म आदि पुरुष में सनातन धर्म के देवी, देवताओं का अपमान किया गया है जो कि बिल्कुल भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आगे जावेद खान ने कहा कि सनातन धर्म सभी धर्मों का आदर सम्मान करता है लेकिन केन्द्र सरकार ने इस फिल्म को रिलीज़ करके हिन्दु भाईयों की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंचाई है । इससे हमारी आने बाली पीढ़ी पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इससे पहले रामायण बहुत ही आदरणीय ढंग से बनाई गई थी जिससे सभी धर्म के लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला था। जावेद खान और जे.के.चग्गरां ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस फिल्म पर बैन लगाया जाये नहीं तो शिव सेना सर्व धर्म पार्टी सभी हिन्दु संगठनों को साथ लेकर रोष प्रदर्शन करेगी तथा उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जिला यूथ प्रधान जग्गा पहलवान, बलविंदर सिंह, सिटी प्रधान मोहित शर्मा, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

 केन्द्र सरकार आदि पुरुष फिल्म को तुरंत बैन करे - जावेद खान, चग्गरां
  • Title : केन्द्र सरकार आदि पुरुष फिल्म को तुरंत बैन करे - जावेद खान, चग्गरां
  • Posted by :
  • Date : जून 18, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top