Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 31 जुलाई 2023

होशियारपुर पुलिस की ओर से लूट की वारदात करने वाले आरोपियों को लूट के समान सहित 12 घंटे में किया ग्रिफ्तार

 =होशियारपुर पुलिस की ओर से  लूट की वारदात करने वाले आरोपियों को लूट के समान सहित 12 घंटे में किया ग्रिफ्तार

 

= लूट के समान में 17 लाख का सोना 14 लाख 60 हजार नगद,एक कार और एक्टिवा शामिल थे

होशियारपुर= दलजीत अजनोहा

पुलिस लाइन होशियारपुर में एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पिछले दिन दसूहा में हुई लूट की वारदात को महज 12 घंटे में सुलझाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों अतुल वर्मा पुत्र विजय कुमार तलवाड़ा और दिनेश पुत्र दर्शन सिंह  नामोली को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लूट का 17 लाख रुपये कीमत की सोना और 14 लाख 60 हजार रुपये नगद  एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक्टिवा बरामद और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है  घटना के बारे में  बताते हुए एस एस पी श्री चाहल ने बताया के थाना दसूहा  में भरत सैनी पुत्र राजिंदर सैनी निवासी खेतला राजस्थान ने शिकायत दी थी मां भवानी लेजेस्टेक कंपनी चंडीगढ़ में सोना सप्लाई करने का काम करता है और 29 जुलाई को उसने होशियार पुर में ज्यूलर के सोना के पार्सल देकर 18 लाख 40 हजार लिए और दूसरा पार्सल उसने तलवाड़ा के सहदेव ज्यूलर्स के मांलिक अतुल वर्मा पुत्र विजय वर्मा सहदेव को होशियार पुर बस स्टैंड पर देना था  वहां पहुंचने पर अतुल वर्मा ने भरत सैनी को अपनी  स्विफ्ट डिजायर कार में साथ बिठा लिया के उसके पैसे देकर तलवाड़ा से चंडीगढ़ की बस  में बिठा देगा और तलवाड़ा के लिए चल पड़े जैसे उनकी गाड़ी राम पुर हेलेड के समीप पहुंची तो दो एक्टिवा सवार नौजवानों ने मार देने की धमकी देकर सोने का बैग और पैसे छीन कर भाग गए जिस पर भरत सैनी और अतुल वर्मा ने दसूहा पुलिस को यह जानकारी दी 

पुलिस ने इस घटना की चर्चा एस एस पी सरताज सिंह चाहल से की तो उन्होंने  इस घटना की जांच गहराई से करने के लिए एस पी सरबजीत सिंह बाहिया, डी एस पी बलबीर सिंह और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह की टीम गठित कर दी टीम की ओर से महज 12 घंटे में गहरी जांच करते हुए  अतुल वर्मा और उसका कर्मचारी दिनेश को ग्रिफतार करके जांच की तो उन्होंने बताया के यह लूट की पूरी घटना अतुल वर्मा द्वारा अपने कर्मचारी के साथ  मिलकर बनाई थी और उनका एक साथी अभी फरार है  उसे पुलिस की ओर से जल्द ग्रिफ तार कर लिया जाएगा

इस अवसर पर उनके साथ एस पी सरबजीत सिंह

बाहीया ,डीएसपी बलबीर सिंह, SHO दसूहा इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

होशियारपुर पुलिस की ओर से  लूट की वारदात करने वाले आरोपियों को लूट के समान सहित 12 घंटे में किया ग्रिफ्तार
  • Title : होशियारपुर पुलिस की ओर से लूट की वारदात करने वाले आरोपियों को लूट के समान सहित 12 घंटे में किया ग्रिफ्तार
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 31, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top