Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 1 जुलाई 2023

फिर लौट रहा गौधन के लिए काल बनने वाला लंपी वायरस - गौ पुत्र सेना

 फिर लौट रहा गौधन के लिए काल बनने वाला लंपी वायरस - गौ पुत्र सेना
              फोटो गर्वित गोयल


अधूरा रहा एल एस डी टीकाकरण अभियान - गर्वित गोयल

Keshav vardaan punj 

आज़ बरनाला में हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत करते हुए गौ पुत्र सेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष गर्वित गोयल ने कहा कि पंजाब के अधिकतर जिलों में पिछले साल लम्पी ने कहर बरपाया था। देश भर में करीब एक लाख से अधिक गोवंश लम्पी की चपेट में आया था। और बरनाला जिले में भी करीब हजारों गोवंश वायरस का शिकार हुए थे। तथा पशुपालकों को भी बड़ा नुकसान हुआ था। वहीं दूध के उत्पादन और दुग्ध कारोबार पर भी इसका बहुत ज्यादा असर पड़ा था। गोयल ने कहा कि लगता है एक बार फिर से वायरस लौट आया है। पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने इस आपदा से बचाव हेतु दिशा निर्देशों जारी किए थे जिसके तहत गौवंश के बचाव हेतु गोट पॉक्स दवा की एक सीमित डोज़ हर मवेशी व गौवंश को लगाने के आदेश दिए गए थे गोयल ने कहा कि हमें लगता हैं कि गत वर्ष सम्पूर्ण टीकाकरण हुआ ही नहीं उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी से मांग करते हैं कि वह इस आपदा में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी करें ताकि भविष्य में प्रदेश में कोई भी अधिकारी अपने कार्य में कोताही न बरतें गोयल ने कहा गौशालाओं में और सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गौवंश को आप सभी जमीनी स्तर पर जा कर देखें कि वह किस तरह लम्पी बिमारी से ग्रस्त हो तड़प तड़प कर मरने को मजबूर हैं गोयल ने समाज सेवी संस्थाओं से भी अपील की है कि वह आगे आए और देसी दवा के रूप में पीड़ित गौवंश को काली मिर्च, ग्लो पाउडर, अजवाइन,तील या तील का तेल, गुड़, बाजरा, जौं , गेहूं, हल्दी आदि का मिश्रण बनाकर एक पीड़ित गौवंश को करीब 600 ग्राम मिश्रण खिलाएं वहीं गोयल ने कहा कि गौ पुत्र सेना के केन्द्रीय पदाधिकारी जल्दी ही भारत सरकार के केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला जी से मुलाकात कर उन्हें इस बारे में विस्तार से अवगत करवाएंगे।

 फिर लौट रहा गौधन के लिए काल बनने वाला लंपी वायरस - गौ पुत्र सेना
  • Title : फिर लौट रहा गौधन के लिए काल बनने वाला लंपी वायरस - गौ पुत्र सेना
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 01, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top