Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 30 जुलाई 2023

पंजाब की तरक्की के लिए युवा खेलों से जुड़े: डा. रमन घई

 पंजाब की तरक्की के लिए युवा खेलों से जुड़े: डा. रमन घई

गियार  समाज द्वारा करवाया गया राज्य स्तरीय कुश्ती मुकाबला

होशियारपुर = दलजीत अजनोहा

होशियारपुर गियार समाज द्वारा स्कीम नं 2 में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक कुश्ती मुकाबला करवाया गया। इस अवसर पर भाजपा स्पोटर्स सैल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई, सूफी संत राजीव साईं, नगर निगम के वाईस चेयरमैन बलविंदर बिंदी, दलित फ्रंट के पंजाब प्रधान चंदन लक्की ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर विजेताओं को पुस्कार वितरित किए। इस अवसर पर डा. रमन घई ने कहा कि पंजाब की तरक्की व खुशहाली के लिए प्रदेश के युवाओं का खेलों से जुडऩा अति अवश्यक है ताकि युवाओं को नशे जैसी बुराईयों से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के खिलाड़ी अन्य खेलों के साथ-साथ कुश्ती में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर मैडल जीतकर पंजाब का नाम रोशन कर रहे है। डा. घई ने कहा कि आज खेलों में युवाओं का भविष्य बहुत उज्जवल है तथा युवा खेल से जुडक़र अपने भविष्य को उन्नति के रास्ते पर ले सके। उन्होंने ग्यार समाज द्वारा आयोजित दंगल के लिए टूर्नामैंट कमेटी को बधाई दी। इस अवसर पर सूफी संत राजीव साईं ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों से जुडक़र अपना, अपने परिवार व पंजाब का नाम रोशन करने की बात कही। आज खेलें गए रुमाली के मैच में घनी पहलवान होशियारपुर ने फगवाड़ा के साबी पहलवान को हराकर मुख्य मुकाबला जीता। इस दंगल में पंजाब के साथ-साथ हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर टूर्नामैंट कमेटी के सदस्य विनय कुमार, बादल पहलवान, मिथुन पहलवान, करन पहलवान, फौजी, बबलू आदि ने उपस्थित मेहमानों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। कुश्ती मुकाबला राष्ट्रीय कोच रजिंदर की अगुवाई में पूर्व राष्ट्रीय पहलवान ने किया।

पंजाब की तरक्की के लिए युवा खेलों से जुड़े: डा. रमन घई
  • Title : पंजाब की तरक्की के लिए युवा खेलों से जुड़े: डा. रमन घई
  • Posted by :
  • Date : जुलाई 30, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top