Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 20 अगस्त 2023

- जसविंदर सिंह सहोता को जयपुर में 'द रियल हीरो-2023' राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है - कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा

 जसविंदर सिंह सहोता (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) को कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने सम्मानित किया

- जसविंदर सिंह सहोता को जयपुर में 'द रियल हीरो-2023' राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है - कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा

-80 प्रतिशत विकलांगता के बावजूद विकलांगों के कल्याण के लिए कार्य करना सराहनीय-राष्ट्रीय अध्यक्ष तरसेम दीवाना

होशियारपुर -  दलजीत अजनोहा

जगदे रहो कल्चरस मंच और वर्किंग रिपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ पंजाब ने विकलांगों को समाज में स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए वार्षिक सूफियाना मेले में जसविंदर सिंह सहोता को मंत्री ब्रह्म शंकर द्वारा सम्मानित किया गया। जिम्पा. इस मौके पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने जसविंदर सिंह सहोता द्वारा दिव्यांगों को समाज में स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि जसविंदर सिंह सहोता को जयपुर में 'द रियल हीरो-2023' राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है, क्योंकि सहोता यह पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र और पहले पंजाबी हैं। इस अवसर पर बेगमपुरा टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरसेम दीवाना ने कहा कि जसविंदर सिंह सहोता और उनकी पत्नी हरमिंदर कौर दोनों 80 प्रतिशत विकलांग होने के बावजूद विकलांगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं, इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जसविंदर सिंह सहोता दिव्यांगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उल्लेखनीय है कि जसविंदर सिंह सहोता गांव जिया सहोता खुर्द तहसील दसूहा (होशियारपुर) के मूल निवासी हैं और स्कूल ऑफ एमिनेंस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर-साटोर में पंजाबी मास्टर के रूप में पंजाबी शिक्षा का प्रकाश फैला रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी होशियारपुर ने जसविंदर सिंह को जिला स्तरीय प्राइमरी स्कूल खेलों में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया है। 80 प्रतिशत विकलांग होने के बावजूद विकलांगों के कल्याण के लिए सराहनीय उपलब्धियों के कारण सहोता को 15 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता समारोह के अवसर पर होशियारपुर में पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था। ब्लाइंड एंड हैंडीकैप्ड डेवलपमेंट सोसाइटी (आरजी) माहिलपुर (होशियारपुर) को भी कोविड-19 महामारी के दौरान दिव्यांगों की जागरूकता और कल्याण के लिए किए गए कार्यों के लिए 15 अगस्त 2020 को सम्मानित किया गया है। जसविंदर सिंह सहोता को अमाध्य हेल्पलाइन फाउंडेशन जयपुर द्वारा 3 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय पुरस्कार दिव्यांग रत्न और वर्ष 2021 में राष्ट्रीय पुरस्कार अमाया रत्न से सम्मानित किया गया है। जसविंदर सिंह सहोता को 3 दिसंबर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग व्यक्ति दिवस के अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 23 जुलाई 2023 को जसविंदर सिंह सहोता को जयपुर में राष्ट्रीय समाचार पत्र दिव्यांग जगत द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर जसविंदर सिंह सहोता और उनकी पत्नी हरमिंदर कौर को सिरपो और बैज ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, साई गीता शाह कादरी, अजमेर दीवाना, अलीजा दीवाना, ओपी राणा, गुरबिंदर सिंह पलाहा, विनोद कौशल आदि मौजूद थे।

- जसविंदर सिंह सहोता को जयपुर में 'द रियल हीरो-2023' राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है - कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा
  • Title : - जसविंदर सिंह सहोता को जयपुर में 'द रियल हीरो-2023' राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है - कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 20, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top