Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 6 अगस्त 2023

अमृत भारत योजना के अंतर्गत बरनाला रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया जाए / डा राकेश पुंज

 अमृत भारत योजना के अंतर्गत बरनाला रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया जाए / डा राकेश पुंज




मोदी सरकार द्वारा देश भर में 508 रेलवे  प्लेटफार्मो के पुनर्निर्माण का कार्य रेलवे के विकास में एक क्रांतिकारी कदम : डा राकेश पुंज 


 कहा: रेल बेच  डाली का तंज कसने वालों के मुंह पर मोदी सरकार ने जड़ा तमाचा :


 Chandigarh

Keshav vardaan Punj


भारत में आजादी के 75वें  साल में मोदी सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना की अंतर्गत देश भर के 508 रेलवे  स्टेशनों के कायाकल्प का  प्रारंभ  24470 करोड़ रुपए  की राशि खर्च करके  कर दिया है। मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डा राकेश पुंज ने कहा  कि आजाद  भारत के रेलवे के इतिहास में इसे सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम माना जाएगा । उन्होंने कहा कि रेलवे प्लेटफार्म  ही रेलवे का आईना होता है तथा आधुनिक युग में यात्री रेलवे प्लेटफार्म पर सभी सुख सुविधाओं की  आकांक्षा रखते हैं, इसी बात को सामने रखते हुए मोदी सरकार द्वारा 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के सुधार की बड़ी योजना का शुभारंभ   किया गया है ।इससे पहले भी बंदे भारत रेल श्रंखला शुरू कर रेलवे में  नई रेलवे  क्रांति का संचार मोदी सरकार द्वारा किया जा चुका है और कोरोना के दुष्प्रभावों के बाद भारतीय रेलवे को  इतनी जल्दी दोबारा अपने पैरों पर खड़ा करना भी एक चुनौती थी जिसे मोदी सरकार ने सफलतापूर्वक स्वीकार किया है। डा पुंज ने  कहा है कि जो विरोधी बिना किसी आधार के मोदी सरकार पर रेल बेचने का तंज कसते थे यह क्रांतिकारी विकास कार्य उनके मुंह पर जोरदार तमाचा साबित होगा ।उन्होंने कहा कि इस विकास की गंगा में एक हजार करोड़ रुपए की लागत से पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। जिसमें बरनाला के नजदीक धुरी,संगरूर, बठिंडा और मलेरकोटला रेलवे स्टेशन भी शामिल है। डा पुंज ने प्रधानमंत्री भाई श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हुए मांग की के बरनाला रेलवे स्टेशन को भी इस योजना के अंतर्गत लिया जाए ।

स्टेशन खर्च (करोड़ रुपये में)

चंडीगढ़ 436.0

कोटकपूरा 23.7

सरहिंद 25.1

फिरोजपुर कैंट 27.6 

अबोहर 21.1

फाजिल्का 19.5

पठानकोट सिटी 21.3 

गुरदासपुर 16.5 

जालंधर कैंट 99.0

फिल्लौर 24.4 

कपूरथला 26.6

लुधियाना 460.0

ढंढारी कलां 17.6

मानसा 26.0

पटियाला 47.5

आनंदपुर साहिब 24.2

रूपनगर 24.0 

नंगल डैम 23.3

धूरी 37.6

संगरूर 25.5

मालेर कोटला 22.9 करोड़

मुक्तसर 21.2


 अमृत भारत योजना के अंतर्गत बरनाला रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया जाए / डा राकेश पुंज
  • Title : अमृत भारत योजना के अंतर्गत बरनाला रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया जाए / डा राकेश पुंज
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 06, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top