Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 28 अगस्त 2023

सोम प्रकाश द्वारा वृंदावन वाली ट्रेन को हरी झंडी देने के समय उत्सव जैसा माहौल बना :

 सोम प्रकाश द्वारा वृंदावन वाली ट्रेन  को हरी झंडी देने के समय उत्सव जैसा माहौल बना :


लोग प्रसाद पसंद करते हैं हमारी विकास की राजनीति: तीक्ष्ण सूद


होशियारपुर=दलजीत अजनोहा

चिरप्रतीक्षित  मथुरा वृंदावन के लिए होशियारपुर से सीधी रेलगाड़ी जो कि केंद्रीय मंत्री व सांसद होशियारपुर श्री सोम प्रकाश  द्वारा हरी झंडी देखकर आज 26 अगस्त 2023 को रवाना की गई के मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद श्री अविनाश राय खन्ना, ,विजय संपला,पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, डॉ दिलबाग राय, जोगिंदर सिंह शीना तथा बड़ी गिनती में संत समाज,भाजपा के नेता व रेलवे अधिकारी भी उपस्थित रहे ।श्री तीक्ष्ण सूद, शिव सूद, विजय पठानिया, जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू,कमलजीत सेतिया,विनोद परमार,सतीश बावा,अश्वनी गैंद, अर्चना जैन, कुलवंत कौर  आदि की अगवाई में श्री कृष्ण भक्त समिति के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर एक भव्य  संकीर्तन संध्या का रेलवे स्टेशन परिसर में ही आयोजन किया गया । जिसमें संत बाबा रणजीत सिंह, राकेश भल्ला पार्टी ,विक्रराजा एंड अनमोल  राजा, विशाल कतना, रास  बिहारी शरण ,पंडित सचिन शास्त्री,पंडित सुरजीत शास्त्री, चंदन कुमार जी तथा बेबी बंगा के अलावा बहुत सारी भजन मंडलिया, श्री सतगुरु बावा लालदयाल   प्रचार  मंडल, दिव्य ज्योति  आश्रम गौतम नगर वाले, हारे का सहारा श्री खाटू श्याम   मंदिर वाले पंडित प्रदीप शर्मा, गोपाल मंदिर प्रबंधक कमेटी कमालपुर, राधा कृष्ण वेलफेयर सोसाइटी मोहल्ला कच्चे क्वाटर, राम सेवक सभा बड़े हनुमान मंदिर वाले,श्री रामलीला कमेटी, पाले का मंदिर होशियारपुर,जय भोलेनाथ वेलफेयर सोसाइटी,रविदास सभा कमालपुर होशियारपुर, गुरुद्वारा भाट सिंह सभा, शक्ति सेवा समती होशियारपुर,आदि द्वारा मधुर स्वर में गाए गए  भजनों ने  उपस्थिति को सम्मोहित कर दिया तथा नाचने पर मजबूर करते हुए रेलवे स्टेशन को ही वृंदावन धाम बना दिया । इस मौके पर बाबा राम मूर्ति, आचार्य विक्रम जी वृंदावन वाले  संत महापुरुष भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए उन्होंने अपने प्रवचन भी दिए तथा उन्होंने इस शुभ कार्य के लिए आशीर्वाद दिया ।  रेल को हरी झंडी देने से पूर्व अपने  वक्तव्य  में श्री सोम प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने होशियारपुर के लाखों-लाखों कृष्ण भक्तों की  मांग को पूरा करते हुए आज मुझे इस ट्रेन का शुभ आरंभ करने का शुभ अवसर दिया । उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए हमें लंबी कोशिशऐं  करनी पड़ी तथा  सभी का इसमें योगदान रहा इस । मौके पर श्री विजय सांपला तथा अविनाश राय खन्ना ने भी अपने विचार प्रकट किया तथा होशियारपुर वासियों को बधाई दी। श्री सूद ने ही कहा कि आज लोग विकास की राजनीति पसंद करते हैं तथा हम भाजपा वाले विकास करवाते हैं, भाजपा ही केवल एक ऐसी पार्टी हैं  जो कहते हैं वो करते भी हैं जबकि विपक्ष के लोग धर्म व जाति के नाम पर बांट कर लोगों को गुमराह करके सत्ता सुख लेते हैं । श्री सोमप्रकाश ने कहा कि जल्द ही होशियारपुर को एक अंतरराष्ट्रीय दर्जे का रेलवे प्लेटफार्म, टांडा से होशियारपुर तक रेल लाइन  व  फगवाड़ा से होशियारपुर फोरलेन सड़क तथा मेडिकल कॉलेज भी मिलने जा रहा है । इसके लिए वह सतत प्रयासरत हैं । इस मौके पर प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मीनू सेठी, जिला अध्यक्ष श्री निपुण शर्मा,श्रीमती राकेश सूद,श्रीमती सुषमा सेतिया, राजिंदर विग,श्री राजीव महाजन, यशपाल शर्मा, मोहित कैंथ, संजू अरोड़ा, सदीप कुमार, अरुण तनेजा, अनिल तनेजा, रामदेव यादव, मनजिंदर सियान, मोहनलाल पहलवान, पंडित ओंकार नाथ, रमन गुप्ता( रमन ब्रदर वाले)सुनीता रानी,राजिंदर शीना, डॉक्टर लखवीर सिंह,अमरजीत शर्मा, सतपाल भाटिया, विनय खन्ना,राजू भाटिया, अवि भाटिया,ओमप्रकाश शर्मा, अनिल जैन, डॉक्टर राम इकबाल, विनय कुमार, राजेश शर्मा,राज कुमार,राकेश भसीन,श्रीमती नूरू ग्रोवर,गौरव पराशर, शाखा बग्गा,परदिप हांडा, राकेश सूरी, मलकियत सिंह, श्रीमती कमलेश रानी, दीपक खन्ना,हरभजन पाल, राजेश कुमार गुजराती अपने संकड़े साथियों सहित भाग लिया, इस के इलावा शहर के हजारों गण मान्य लोगो भी उपस्थित थे।

 सोम प्रकाश द्वारा वृंदावन वाली ट्रेन  को हरी झंडी देने के समय उत्सव जैसा माहौल बना :
  • Title : सोम प्रकाश द्वारा वृंदावन वाली ट्रेन को हरी झंडी देने के समय उत्सव जैसा माहौल बना :
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 28, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top