होशियारपुर से अब मथुरा आगरा नई ट्रेन का उद्घाटन श्री बांके बिहारी को समर्पित धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्री कृष्ण भक्त करेंगे :तीक्ष्ण सूद
भाजपा नेताओं ने उद्घाटनी कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयार किया खाका :
होशियारपुर दलजीत अजनोहा
चिरलंबित होशियारपुर के भक्तों की होशियारपुर से सीधी श्री वृंदावन धाम रेल यात्रा को होशियारपुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश के अनथक प्रयासों से सफलता मिली है, जिससे होशियारपुर के सभी भक्तजन आनंदित महसूस कर रहे हैं तथा 26 अगस्त के उस पल के इंतजार में है जब केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश इस नई ट्रेन को हरी झंडी देकर प्रस्थान करवाएंगे। यह ट्रेन होशियारपुर से नई दिल्ली, मथुरा व आगरा तक जाएगी तथा होशियारपुर के रेलवे इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी। होशियारपुर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव तथा केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोमप्रकाश का धन्यवाद कर रही हैं। श्री सूद ने बताया कि होशियारपुर के कृष्ण भक्त इस ट्रेन के चलने की खुशी में रेलवे स्टेशन पर धार्मिक कार्यक्रम भजन,सकीर्तन आयोजित करके श्री बांके बिहारी जी का आभार जताएंगें। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए आज भाजपा के प्रमुख नेताओं की एक बैठक भी संपन्न हुई है तथा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए अच्छे-अच्छे सुझाव भी प्राप्त हुए हैं। इस मौके पर पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया, जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू,जिला सचिव अश्वनी गैंद, सुखवीर नंदन, यशपाल शर्मा,राज कुमार ,हरिकृष्ण धामी आदि भी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें