Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 6 अगस्त 2023

नगर निगम बिना किसी भेदभाव के सीवरेज की हदबन्दी आगे बढ़ाऐ: गैंद/भाटिया

 नगर निगम बिना किसी भेदभाव के सीवरेज की हदबन्दी आगे बढ़ाऐ: गैंद/भाटिया


होशियारपुर इंक्लेव अरोड़ा कलोनी का सीवरेज नगर निगम से जोड़ने का भी मता डाले: गैंद/भाटिया

होशियारपुर=दलजीत अजनोहा

आज जिला भाजपा महामंत्री, पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टु एवं जिला सचिव अशवनी गैंद ने संयुक्त व्यान में बताया कि कल होने वाली नगर निगम की मासिक बैठक में नगर निगम की सीवरेज की लाईन को आगे बढ़ा कर बजवाड़ा, किला बरुन की पंचायत तक बढ़ाया जा रहा है जिसका मता कल होने बाली बैठक में रखा जाना है। गैंद-भाटिया ने बताया कि सीवरेज की लाईन को आगे बढ़ाना अच्छी बात है क्योंकि गंदे पानी की निकासी हर गांव व शहर की जरुरत है पर इस के साथ नगर निगम  की कमिश्नर श्रीमति कोमल मित्तल जी तथा मेयर श्री सुरिन्द्र कुमार जी से पुरजोर अपील है कि जैसे नलोईयां चौंक के पास ही जहां नगर निगम की पुरानी चुंगी की हद है उस के साथ होशियारपुर इन्क्लेव अरोड़ा कलोनी पड़ती है और कई सालों से कलोनी वासी सीवरेज के गन्दे पानी की निकासी न होने के कारण नर्क सी जिंदगी जी रहे हैं और लाखों-करोड़ों रुपये कोठियों पर लगा कर पछता रहे हैं और इस समस्या के बारे में कई बार मौजूदा विधायक डा. रवजोत व जिला प्रशासन को बताया गया। यहां तक कि सीवरेज के काम के लिए मौजूदा केन्द्रीय मन्त्री होशियारपुर के सांसद श्री सोम प्रकाश जी ने 4 लाख की ग्रांट बी.डी.ओ. दफ्तर को भेज दी है। इस लिए होशियारपुर के मौजुदा विधायक पंजाब सरकार के मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा से अपील है कि होशियारपुर इन्क्लेव को भी बजवाड़ा, किला बरुन के साथ इसका सीवरेज भी जोड़ा जाये। अगर नगर निगम होशियारपुर इन्क्लेव के सीवरेज को शहर के सीवरेज के साथ जोड़ना चाहता है तो यह राशि प्रयोग में लाई जा सकती है। गैंद-भाटिया ने नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर होशियारपुर इन्क्लेव अरोड़ा कलोनी को साथ न जोड़ा गया तो कलोनी वासियों को लेकर संघर्ष का बिगुल बजाया जायेगा। इस अवसर पर नवनीत भाटिया (लकी), दीपक खन्ना, शिवम मेहता, मोहित कुमार और रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।

 नगर निगम बिना किसी भेदभाव के सीवरेज की हदबन्दी आगे बढ़ाऐ: गैंद/भाटिया
  • Title : नगर निगम बिना किसी भेदभाव के सीवरेज की हदबन्दी आगे बढ़ाऐ: गैंद/भाटिया
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 06, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top