Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 3 सितंबर 2023

अनिल दत्त शर्मा बने ब्राह्मण सभा बरनाला के प्रधान

सर्बसम्ति से अनिल दत्त शर्मा बने ब्राह्मण सभा बरनाला के अध्यक्ष, नवीन कोशल बने कार्यकारी अध्यक्ष 


केशव वरदान पुंज

बरनाला पंजाब 

आज ब्राह्मण सभा बरनाला में ब्राह्मण समाज ने बहुत बड़ी भूमिका निभा कर श्री अनिल दत्त शर्मा जी को सरभसमती से अध्यक्ष और श्री नवीन कौशल जी को कार्जकारी अध्यक्ष निजुक्त किया गया।इस अवसर पर जसपाल शर्मा जी प्रधान ऑल इंडिया ब्रह्मण फ्रंट जिला बरनाला,श्री संजीव शोरी जी पूर्व अध्यक्ष नगर निगम बरनाला और श्री मखन शर्मा जी पूर्व अध्यक्ष इंप्रूवमेंट टर्स्ट बरनाला मौजूद थे। सर्व सम्मति से अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष की नायुक्ति पर सभी ने समस्त ब्राह्मण समाज का धन्यवाद किया और नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी ।इस अवसर पर बोलते हुए नवनियुक अध्यक्ष श्री अनिल दत्त शर्मा ने कहा कि मैं अपनी जिमेवारी को पूरी निष्ठा और तनदेही से निभाऊंगा। मैं ब्राह्मण समाज की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करूंगा ।मैं सभी ब्राह्मण बंधुओं का दिल से आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे श्री ब्राह्मण सभा बरनाला की बागडोर सौंपी है। यह मेरे लिए जहां बड़े सम्मान की बात है वहीं एक चुनौती भी है। श्री ब्राह्मण सभा बरनाला के गौरवमयी इतिहास को बनाए रखने में मैं हर समय प्रयत्नशील रहूंगा, ऐसा मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं। मुझे यह भी बहुत खुशी है कि आज का चुनाव बड़े ही शांतमयी ढंग से और एकमत से हुआ जिसमें बरनाला के सभी वरिष्ठ ब्राह्मण एवं युवा शक्ति ने मिलकर हमारे संगठन को मजबूत करने का कार्य किया।आप सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन की श्री ब्राह्मण सभा बरनाला को हमेशा जरूरत रहेगी, तभी हम सब मिलकर श्री ब्राह्मण सभा बरनाला के ध्वज को और ऊंचा कर सकेंगे और अपने समाज की सेवा कर सकेंगे। मैं प्रयास करूंगा की हर छोटे बड़े को साथ लेकर सभा का कार्य चलाया जाए। मैं विशेष तौर पर अपने छोटे भाई नवीन कौशल  का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने खुद चुनाव से पीछे हटकर मेरे गले में हार डालकर मुझे यह दायित्व सौंपा। आप सभी का एक बार फिर बहुत-बहुत धन्यवाद।


अनिल दत्त शर्मा बने ब्राह्मण सभा बरनाला के प्रधान
  • Title : अनिल दत्त शर्मा बने ब्राह्मण सभा बरनाला के प्रधान
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 03, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top