आप मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब को ले जा रहे अराजकता की ओर : खन्ना
खुला दरबार लगाकर खन्ना ने सुनी जनसमस्याएं
होशियारपुर - दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब को अराजकता की ओर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान संविधान के नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं जिसके चलते प्रदेश में अशांति का माहौल पनप रहा है।
उक्त विचार खन्ना ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हुए व्यक्त कि ए। खन्ना ने कहा कि एक तरफ आप मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकारी माल विभाग में पटवारियों व कानुगो को अतिरिक्त कामों का चार्ज देकर उनपर बोझ डाल रहे हैं दूसरी तरफ अगर पटवारियों व कानूगो ने संवैधानिक तौर पर अपनी जायज मांगों को लेकर स्ट्राईक की तो उनपर मुख्यमंत्री तुगलकी फरमान जारी कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि मुलाजिमों को दबाने की बजाए उनकी जायज मांगों पर गौर करें ताकि मुलाजिम बिना किसी रुकावट के जनता की सेवा कर सकें । खन्ना ने कहा कि हाल ही में जो मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ग्राम पंचायतों को भंग करने का बिना सोचे समझे फैसला ले लिया था उस फैसले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान को मुंह की खानी पड़ी। राज्य में राज्यपाल का पद संवैधानिक पद होता है परंतु मुख्यमंत्री भगवंत मान बार बार असंवैधानिक कदम उठाकर राज्यपाल पद का भी अपमान कर रहे हैं। खन्ना ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां जनता ही जनार्दन है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को सलाह देते हुए कहा कि जल्दबाजी में कानूनी प्रणाली को बाईपास करते हुए फैसले लेना किसी भी प्रकार से न तो जनहित में है और न ही संवैधानिक। भगवंत मान प्रदेश के फैसले लेने से पहले संविधान का अध्ययन अवश्य कर लें। इस मौके खन्ना ने खुले दरबार में आए लोगों की समस्याएं सुनी व उन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखने के अपने कार्यालय को निर्देश दिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें