एडवोकेट कुलवंत राय गोयल बने बरनाला जिला कोर्ट में चीफ लीगल ऐड डिफ्फेन्स कौंसिल ।
Advocate kulwant Rai Goyal @Chief Legal Aid Defence Council
बरनाला
केशव वरदान पुंज
डॉ राकेश पुंज
www.bbcindianews.com
फौजदारी और दीवानी मामलो के सुप्रसिद्ध एडवोकेट कुलवंत राय गोयल को मानयोग पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने एक बड़ी जिम्मेवारी दी है । मानयोग हाइकोर्ट ने श्री गोयल को फ्री लीगल ऐड सर्विसेज में जिला बरनाला अदालत में as @Chief Legal Aid Defence Council पेश होने के अधिकार दिए है ।
एडवोकेट कुलवंत राय गोयल की टीम को मानयोग सेशन कोर्ट ने ज्यूडिशियल काम्प्लेक्स में एक ऑफिस भी अलॉट कर दिया है ।
श्री गोयल की टीम में सीनियर एडवोकेट गुरमीत सिंह गिल बतौर डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल , एडवोकेट लवनीन कौर को असिस्टेंट लीगल ऑफिसर और एडवोकेट मनिंदर सिंह खुरमी शामिल है।
फ्री लीगल एड सर्विसज की तरफ से जिले में इन वकीलों की पहली नियुक्ति हुई है ।
चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एडवोकेट कुलवंत राय गोयल पिछले 35 वर्षो से बरनाला कोर्ट में प्रैक्टिस करते आ रहे हैं । श्री एडवोकेट कुलवंत राय गोयल पिछले लंबे अरसे से फ्री लीगल ऐड सर्विसेज में शानदार सेवाएं देते आ रहे है ,जिसकी बदौलत उनकी कारगुजारी को देखते हुए मानयोग पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट ने उनकी नियुक्ति बरनाला अदालत में बतौर @ चीफ डिफ्फेन्स कॉउंसिल की है ।
चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एडवोकेट कुलवंत राय गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फ्री लीगल एड के दायरे में आते व्यक्तियों को अच्छी सेवाएं प्रदान करवाने में वो और उनकी टीम तन मन से
काम करेगी ता जो फ्री लीगल का लाभ ले रहे लोगों को अदालत में इंसाफ दिलाया जा सके ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें