दिव्यांगजनों को पी.जी.आई. में मिले विशेष सुविधा : खन्ना
पूर्व सांसद खन्ना ने पी.जी.आई. डायरैक्टर से दिव्यांगजनों के अधिकार सुरक्षित करने हेतु की बैठक
होशियारपुर = दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व ह्यूमन राईट्स जस्ट कॉज सोसायटी के अध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने दिव्यांगजनों के पी.जी.आई. में अधिकार सुरक्षित करने हेतु पी.जी.आई. चंडीगढ़ के डायरैक्टर विवेक लाल से विशेष बैठक की।
खन्ना ने पी.जी.आई. डायरैक्टर को बताया कि विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 25(1) के तहत, राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारी विकलांग व्यक्तियों को उपस्थिति और उपचार में प्राथमिकता प्रदान करने के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए बाध्य हैं। खन्ना ने कहा कि दिव्यांगजनों की अपनी एक दुनिया होती है जिसमें वे सामान्य लोगों की तरह ही भावना रखते हैं परंतु शारीरिक रूप से पूर्ण नहीं होते। जिस प्रकार वरिष्ठ नागरिकों को अस्पतालों में प्राथमिकता दी जाती है उसी प्रकार दिव्यांगजनो को भी अस्पतालों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। खन्ना ने कहा कि दिव्यांगों को प्राथमिकता देना उनका कानूनी अधिकार है। खन्ना ने पी.जी.आई. डायरैक्टर को सुझाव देते हुए कहा कि प्रत्येक ओ.पी.डी., डॉक्टर परामर्श कक्ष के बाहर स्थानीय भाषा में बोर्ड लगाए जाएं। रोगी पंजीकरण काउंटर, डॉक्टरों के अपॉइंटमेंट डेस्क पर्ची पर नोटिस प्रमुखता से प्रदर्शित करें। ओ.पी.डी. पर्ची में दिव्यांगजनों के लिए पर्ची का अलग रंग और प्राथमिकता अधिकार का उल्लेख करें ताकि चिकित्सा लेते समय दिव्यांगजनों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। खन्ना ने कहा कि दिव्यांगजन शारीरिक रूप से भले ही अपूर्ण हों परंतु भावनात्मक रू प से वे सामान्य इंसान की तरह होते हैं। खन्ना ने डायरैक्टर विवेक लाल को बताया कि होशियारपुर में अत्मसुख आत्मदेव वैलफेयर एसोसिएशन जो कि दिव्यांगजनों को समर्पित है के दिव्यांगजनों ने स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय में अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि दिव्यांगजनों ने अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन किया हो। खन्ना ने कहा डायरैक्टर से अपील की कि दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के अनुरू प प्राथमिकता देने के लिए पी.जी.आई. की प्रणाली में संशोधन किया जाए। खन्ना के सुझावों को पी.जी.आई. डायरैक्टर विवेक लाल ने ध्यानपूर्वक सुनते हुए इनपर सहानुभूति से विचार करने का आश्वासन दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें