हाकी खिलाडिय़ों ने विश्व में बढ़ाया है भारत का गौरव: विजय सांपला
होशियारपुर =दलजीत अजनोहा
राणा हाकी अकाडमी होशियारपुर की तरफ से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को समर्पित प्रदर्शनी मैच करवाए गए। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर उनके साथ संजीव तलवाड़ व अन्य मौजूद थे। इस मौके पर विजय सांपला ने अकाडमी के कोच रणजीत सिंह राणा से जानकारी हासिल करते हुए अकाडमी को आगे भी सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में हाकी को ऊंचा उठाने में कोच राणा का बहुत बड़ा सहयोग है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर खेलने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर विजय सांपला ने कहा कि वह अकादमी के कार्य से काफी प्रभावित हैं और बच्चों की भलाई के लिए जो भी उनसे सहयोग होगा वह जरुर करेंगे। उन्होंने कहा कि हाकी खिलाडिय़ों ने विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है।
इस दौरान मैडम सरोज बाला ने बच्चों को खेल गुर बताते हुए कहा कि अपने कोच एवं माता पिता की बात को हर हाल में माने तथा पढ़ाई के साथ खेल को पूरा महत्व दें। इस अवसर पर संजीव तलवाड़, कुलविंदर सिंह हुंदल, मैडम सरोज बाला, गांधी टैंट हाऊस, गौरव गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिवम ओहरी, बल-बल सोसायटी के प्रधान हरकृष्ण काजला, अश्विनी, गुरिंदर सिंह व अन्य हाकी प्रेमी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें