Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

डी सी एम येस स्कूल राजगुरु नगर में महारज अग्रसेन जी की 5177 वीं राज्य स्तरीय जयंती मनाई

 डी  सी एम येस स्कूल  राजगुरु नगर में महारज अग्रसेन जी की 5177 वीं राज्य स्तरीय जयंती मनाई गई

होशियारपुर=दलजीत अजनोहा 

लुधियाना के डी  सी एम येस स्कूल  राजगुरु नगर में महारज अग्रसेन जी की 5177 वीं राज्य स्तरीय जयंती मनाई गई। जिसमें हमारे मुख्य अतिथि श्री अशोक मित्तल जी चांसलर एल पी यू, एवं मैंबर पार्लियामैंट, राज्यसभा तथा श्री अजय जैन जी, वरिष्ठ वकील सुप्रीम कोर्ट शामिल हुए। विशेष अतिथि के तौर पर श्री गुरप्रीत गोगी जी, विधायक (लुधियाना-वैस्ट) और श्री अशोक सिंगला (लक्खा) जी, चेयरमैन, गौ सेवा कमिशन पंजाब भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल शरण गर्ग जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने की। श्री मनमोहन मित्तल, प्राजैक्ट चेयरमैन ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में डी सी एम स्कूल के विद्धार्थियों ने गणेश वंदना से की। फिर अपने भाषण में श्री अशोक मित्तल जी ने महाराज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सभी अग्रवाल समाज को बधाई दी और इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ अनिरुद्ध गुप्ता जी, सी  ई ओ डी सी एम ग्रुप आफ स्कूल  श्री सुरेन्द्र अग्रवाल जी, प्रदेश प्रधान और उनकी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंजाब की टीम को भी बधाई दी। उन्होंने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंजाब द्वारा की जा रहे भलाई के कार्यों को देखते हुए अपने संसद फंड से 51 लाख रुपए अनुदान राशि दी।

श्री अजय जैन जी ने भी समूची टीम को समाज भलाई के कार्यों के लिए और जयंती में एकत्रित हुए इतने बड़े लोगों के लिए डॉ अनिरुद्ध गुप्ता जी,सी ई ओ डी पी एस ग्रुप ऑफ स्कूल्स  श्री सुरेन्द्र अग्रवाल जी, प्रदेश प्रधान और उनकी टीम को बधाई दी।

इसके बाद में शिव तांडव भी पेश किया। इसके साथ ही महिला विंग बटाला की तरफ से सिमरन अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, संजना अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन जी के उपर सांस्क्रतिक प्रस्तुति की। आत्म जैन स्कूल, लुधियाना के बच्चों द्वारा भी महाराज अग्रसेन जी के उपर सांस्क्रतिक प्रस्तुति भी पेश की गई। होशियारपुर की टीम ने सांस्क्रतिक झलकी पेश की। इस पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा इन सभी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और सभी का धन्यवाद किया गया। इस जयंती में बड़े हर्षोल्लास से पंजाब के सभी जिलों से बड़ी संख्या से लोग जैसे मलेरकोटला, बटाला, फिरोजपुर, बटाला, मोगा, गुरदासपुर, जालंधर, फाजिल्का, लहिरागागा, सुनाम, मानसा, होशियारपुर, लुधियाना, अमृतसर, जीरा, फरीदकोट, मलोट, निहालसिंग वाला, बरनाला, फगवाड़ा, बठिंडा, मोहाली, माछीवाड़ा, गिद्धड़बाहा आदि शहरों से लगभग 1500 लोग उपस्थित थे।

डी  सी एम येस स्कूल  राजगुरु नगर में महारज अग्रसेन जी की 5177 वीं राज्य स्तरीय जयंती मनाई
  • Title : डी सी एम येस स्कूल राजगुरु नगर में महारज अग्रसेन जी की 5177 वीं राज्य स्तरीय जयंती मनाई
  • Posted by :
  • Date : अक्तूबर 31, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top