विरसा संभाल मंच ने मेंहदी लगाने वाली बहनों का किया सम्मान ।
बरनाला
डा राकेश पुंज
विरसा संभाल मंच द्वारा चलाई गई मुहिम उस समय रंग लाई जब पूरे पंजाब के साथ साथ बरनाला शहर में भी करवा चौथ व्रत की पूर्व संध्या पर बहने ही बहनों को मेंहदी लगाती दिखाई दी । विरसा संभाल मंच ने श्री राम कुमार व्यास जी के नेतृत्व में बहने ही बहनों ,बेटियो को मेंहदी लगाएं, आज वो मुहिम का असर पूरे पंजाब में दिखाई दिया । इस अवसर पर विरसा संभाल मंच द्वारा उन सभी बहनों का सम्मान किया गया जिन्होंने सनातन की प्रथा को जारी रखते हुए करवा चौथ व्रत की पूर्व संध्या पर मेंहदी लगाई और लगवाई । श्री व्यास ने कहा के हर त्योहार हमेशा उन लोगों के साथ ही मनाना चाहिए जो us त्योहार में आस्था रखते हो । इस अवसर पर श्री राम कुमार व्यास जी के साथ विरसा संभाल मंच के कार्यकर्ताओं के साथ साथ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री धीरज कुमार दधाहुर भी थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें