पीर बाबा मद्दूयाना 41वां रोशनी मेला 23 से 25 नवम्बर तक
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
पीर बाबा मद्दूआना प्रबंधक कमेटी द्वारा अध्यक्ष अमरजीत सिंह निप्पी बैंस के नेतृत्व में बाबा दो गुत्ता वालों की याद को समर्पित 41वां 3 दिवसीय रोशनी मेले के संबध में एक बैठक हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। मेले का पोस्टर जारी करते हुए उपाध्यक्ष नरिंदर मोहन निंदी ने बताया कि 23 को चिराग समारोह, 24 को ध्वजारोहण और 25 नवंबर को मेले के उद्घाटन के बाद रात 8 बजे अंतरराष्ट्रीय पंजाबी लोक गायक हसन मानक, अरमान सिंह ढिल्लों, जिंदर खानपुरी, मणि कंवर, राज कुमार नकल पार्टी एवं कवल राकेश कुमार चांद एंड पार्टी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर राम सरूप कैशियर, तारा सिंह बड़ैच, नरेंद्र नरूला, राजीव शरमन, साधु राम, तरसेम भा स्पोर्ट्स प्रमोटर, राजू अरोड़ा, केवल अरोड़ा, गुरुमीत सिंह घोगा, नरेंद्र नरूला, डॉ. अबरोल, रामा हरजीव, चरणजीत सिंह , सोढ़ी सिंह, बाबा तानिया गिल, साहिल स्टेजा, गुरमेल सिंह परदेसी, डॉ. परमजीत मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें