Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 5 नवंबर 2023

जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनौला की तरफ से नवनियुक्त जज बनी लड़कियो का किया विशेष सम्मान

 जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनौला की तरफ से नवनियुक्त जज बनी लड़कियो का किया  विशेष सम्मान

राकेश गर्ग माडी़

बरनाला 

 बरनाला जिले की दो लड़कियों अंजलि कौर और किरणदीप कौर के जज बनने की खुशी में जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनौला की तरफ से दोनों जज लड़कियों और उनके माता-पिता के साथ आए परिवारिक मेंबरों का सम्मान किया गया  । जनरलिस्ट एसोसिएशन धनौला के प्रधान चमकौर सिंह गग्गी की अगवाई में समूह मेंबरों की तरफ से मिठास हवेली  में रखे सम्मान समारोह  में पहुंचे नवनियुक्त जज अंजलि कौर पुत्री बलकार सिंह और किरणदीप कौर पुत्री हरपाल सिंह ने कहा कि माता पिता अपने बच्चों को अच्छी  पढ़ाई करवा कर आफिसर बनने का मौका दे । परंतु आजकल पेरेंट्स  बच्चो को आईलेट्स करवा कर विदेश भेजने को प्राथमिकता देते है , जहां जाकर बच्चे ज्यादा लेबर ही  कर रहे हैं और मुश्किलों का सामना कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बच्चे यहां पर रहकर भी सख्त  मेहनत करके  उच्च विद्या हासिल करके अपने देश में आफिसर बन कर  अपना और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सकते हैं । उन्होंने  कहा कि पढ़ाई ही आपका असली खजाना है जो हमेशा आपके पास रहता है। नवनियुक्त  जज बनी लड़कियों और उनके परिवारों ने जर्नलिस्ट एसोसिएशन का धन्यवाद किया । सम्मान समारोह में नवनियुक्त जज अंजलि कौर के माता-पिता हरविंदर कौर और  हरपाल सिंह ,भाई हरिंदर सिंह पटवारी , पूर्व जज करनैल सिंह, जसवंत सिंह साबका सैनिक, चेयरमैन कर्मजीत सिंह सागर , सेक्रेटरी डॉक्टर सनी सदियोंड़ा ,खजांची संजीव गर्ग  काली, राकेश गर्ग माड़ी , डॉक्टर सिराज घनौर ,हिमांशु गोयल, हरदीप सिंह हैरी ,अमनदीप सिंह चीमा, मिट्ठू खान, गांधी पाठक, काला धालीवाल,हरप्रीत सिंह, तेजिंदर सिंह धारीवाल उपस्थित थे ।

 जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनौला की तरफ से नवनियुक्त जज बनी लड़कियो का किया  विशेष सम्मान
  • Title : जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनौला की तरफ से नवनियुक्त जज बनी लड़कियो का किया विशेष सम्मान
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 05, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top