पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला की ओर से राजस्थान में चुनाव प्रचार दौरान काउंसलर को भाजपा में करवाया शामिल
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला भाजपा हाई कमांड के दिशा निर्देशों पर राजस्थान में हो रहे चुनावों के लिए विशेष तौर पर चुनाव प्रचार हेतू सूरतगढ़ पहुंचे यहां उन्होंने ने क्षेत्रीय लोगों को भाजपा की जन हितैषी नीतियों के बारे में बताया बही पर उन्होंने अपने चुनाव प्रचार दौरान बहुत लोगों को अपनी पार्टी के साथ जोड़ा उनके द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार को इस समय उत्साह मिला जब सूरत गढ़ क्षेत्र के काउंसलर परमजीत पामी की ओर से भाजपा में शामिल होने का एलान किया और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला की ओर से भाजपा में शामिल हुए काउंसलर परमजीत पामी और उनके साथियों का हार डाल कर स्वागत किया इस अवसर पर परमजीत पामी ने कहा के बह केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है और बह हमेशा पार्टी प्रति समर्पित होकर कार्य करेंगे इस अवसर पर उन्होंने विजय सांपला को आश्वाशन दिया के बह पार्टी की सभी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए हमेशा प्रयास करेंगे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें