गैंगस्टर काला धनौला एजीटीएफ एनकाउंटर में ढेर, 50 से ज्यादा केसों में था वांछित
डा राकेश पुंज
पंजाब बरनाला ,
बरनाला में रविवार को पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर काला धनौला का एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने किया। बता दें कि गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था।
वह कांग्रेस के एक नेता पर हमले के अलावा 50 से ज्यादा मामलों में पुलिस को वांछित था। जब उसका एनकाउंटर हुआ तब वह बरनाला से संगरूर जा रहा था। बड़बर के पास पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। काला धनौला ए कैटेगरी का गैंगस्टर था। वहीं मुठभेड़ में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गए।
बरनाला में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में था : एजीटीएफ को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने खिलाफ चलने वाले गैंग के कुछ लोगों को टारगेट करने वाला है। पहले भी काला को पुलिस ने दो बार एनकाउंटर कर ही पकड़ा था लेकिन दोनों बार उसकी जान बच गई थी। एजीटीएफ के एआईजी संदीप गोयल ने बताया कि काला धनौला पर 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं। वह हत्या मामले में सजा प्राप्त था। जनवरी में उसने बरनाला में व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। काला धनौला पर हत्या, हत्या की कोशिश, फिरौती मांगने, किडनैपिंग, हथियार तस्करी सहित विभिन्न एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। काला धनौला नगर कौंसिल धनौला का उप प्रधान भी रह चुका था जबकि उसकी मां नगर कौंसिल की प्रधान रह चुकी हैं। काला जब क्रिमिनल बना तो पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर दोनों को पद से हटा दिया था। तब काला पर कई पार्षदों पर हमले के आरोप भी लगे थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें