प्रिं. ललिता अरोड़ा का बतौर डीईओ लुधियाना पदोन्नत होना हर्ष एवं सम्मान की बातः संजीव अरोड़ा
-भाविप पदाधिकारियों ने श्रीमती अरोड़ा को पदोन्नत होने पर दी बधाई एवं किया सम्मानित
होशियारपुर =दलजीत अजनोहा
सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा को पदोन्नत करके विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमैंट्री), लुधियाना बनाए जाने पर भारत विकास परिषद की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिषद के प्रांत कनवीनर (नेत्रदान व रक्तदान) प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने ललिता अरोड़ा को बधाई देते हुए कहा कि श्रीमती अरोड़ा ने बतौर प्रिंसिपल रहते हुए स्कूल एवं बच्चों को उत्थान के लिए जी-जीन से मेहनत करके स्कूल का नाम पूरे पंजाब में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ललिता अरोड़ा को पदोन्नत किए जाने से होशियारपुर का मान बढ़ा है और पूरी उम्मीद है कि ललिता अरोड़ा अपने अनुभव एलं कौशल से लुधियाना में भी स्कूलों की बेहतरी के लिए कार्य करेंगी ताकि शिक्षा का चिराग और रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि श्रीमती अरोड़ा की अगुवाई एवं कुशल निर्देशन में स्कूल की छात्राओं ने शिक्षा, खेलों एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में सदैव अव्वल स्थान हासिल करते रहे हैं तथा भाविप द्वारा करवाई जाने वाली प्रतियोगिताओं में भी स्कूल का प्रदर्शन अग्रणीय रहा है। शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी श्रीमती अरोड़ा का योगदान सराहनीय रहा है तथा भविष्य में भी इनसे सहयोग की आशा करते हैं। इस अवसर पर एचके नकड़ा, दविंदर अरोड़ा व शाखा बग्गा ने श्रीमती अरोड़ा को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा जगत में श्रीमती अरोड़ा जैसे अध्यापकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता तथा एसे अध्यापक ही समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्थापित की गई सफलता की उदाहरणें स्कूल एवं छात्राओं की भलाई के लिए आने वाले स्कूल मुखियों व अध्यापकों के लिए आदर्श का काम करेंगी। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने भाविप पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक अध्यापक एवं स्कूल मुखी होने के नाते उन्होंने अपना फर्ज ईमानदारी एवं मेहनत से करने का प्रयास किया है तथा सभी के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र से जुड़े होने के कारण ही उन्हें बच्चों के साथ-साथ समाज के जरुरतमंद वर्ग का मौका मिला है तथा वह सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करती हैं। इस मौके पर श्रीमती अरोड़ा के पति रिटायर्ड प्रिं. तेजिंदर अरोड़ा व बेटी निष्ठा अरोड़ा के अलावा परिषद की तरफ से एचके नकड़ा, विजय अरोड़ा, दविंदर अरोड़ा, शाखा बग्गा और स्कूल से वाइस प्रिं. अपराजिता कपूर, रविंदर कौर, बीरबल सिंह, यशपाल सिंह, बलदेव सिंह, रविंदर कुमार, स्वतंत्र बत्तरा, जसवीर कौर व निर्मल कौर सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें