Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 25 मार्च 2024

जज ने की खुदकुशी, पत्नी से मामूली बहस के बाद बड़ा कदम उठाया

 जज ने की खुदकुशी, पत्नी से मामूली बहस के बाद बड़ा कदम उठाया

Dr Rakesh Punj 

 हैदराबाद: हैदराबाद में एक जज ने अपने आवास पर पंखें से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पत्नी से मामूली बहस के बाद उन्होंने यह कदम उठा लिया। पुलिस के मुताबिक पिता की शिकायत पर अंबरपेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक आबकारी मामलों के प्रथम श्रेणी के जज थे। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 36 वर्षीय जज ए मणिकांत की अपनी पत्नी के साथ बहस हो गई थी। आवाज सुनकर जब घर के लोग बेडरूम की तरफ दौड़े तो देखा कि उनका शव पंखे से लटकक रहा था। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है।  सुंदरनगर के बीते महीने इसी तरह की खबर उत्तर प्रदेश के बदायूं से भी आई थी। यहां सिविल कोर्ट में जूनियर जज ज्योत्सना राय ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनका सूइसाइट नोट भी मिला था। दरअसल समय पर जब वह कोर्ट नहीं पहुंचीं तो साथियों ने फोन लगाने की कोशिश की। फोन भी नहीं रिसीव हुआ तो लोगों ने उनके आवास पर जाकर देखा। उनका बेडरूम बंद था। दरवाजा तोड़ा गया तो उनका शव लटकता पाया गया। बदायूं से पहले वह अयोध्या में न्यायिक मजिस्ट्रेट थीं। बताया गया था कि वह डिप्रेशन में चल रही थीं।

जज ने की खुदकुशी, पत्नी से मामूली बहस के बाद बड़ा कदम उठाया
  • Title : जज ने की खुदकुशी, पत्नी से मामूली बहस के बाद बड़ा कदम उठाया
  • Posted by :
  • Date : मार्च 25, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top