*आशा किरण स्कूल के बच्चे श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में एक करोड़ आहुतियों वाले महायज्ञ में शामिल हुए
*होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बस्सी ग़ुलामहुसैन में एक करोड़ आहुतियों से हो रहे श्री सूर्यनारायण महायज्ञ में आज जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेलाँ के बच्चों ने यज्ञशाला की प्रक्रिमा की । इस अवसर पर महंत स्वामी उदयगिरी जी ने बताया कि जहां निरंतर हवन हो रहा हो उस यज्ञशाला की प्रक्रिमा करने से ही मनुष्य के मानसिक व शारीरिक संताप दूर होते हैं तथा आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है ।
बसीग़ुलामहुसैन गाँव के सरपंच नरवीर सिंह ठाकुर ने सभी को कल (31 मार्च ) सुबह 10 बजे महायज्ञ की समाप्ति पर पूर्णाहुति में भाग लेने के लिए श्री सिद्धेश्वर मंदिर की यज्ञशाला में आने और लंगर प्रशाद ग्रहण करने का न्योता दिया ।इस अवसर पर सर्वधर्म सदभावना कमेटी होशियारपुर के संयोजक अनुराग सूद , मोहन लाल पहलवान , राणा अहलूवालिया , प्रदीप डडवाल, विजय सूद , आचार्य दीपक शर्मा , पंडित गिरीश बडोला , आशा रानी , देविंदर सिंह पाली व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें