Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 31 मार्च 2024

विश्व शांति और सर्व कल्याण के संकल्प के साथ शुरू हुआ महायज्ञ संपूर्ण हुआ

 *विश्व शांति और सर्व कल्याण के संकल्प के साथ शुरू हुआ महायज्ञ संपूर्ण हुआ

*यह यज्ञ प्राचीन श्री सिदेश्वर महादेव मंदिर के महंत उदय गिरी जी के नेतृत्व में 11 मार्च को आरंभ हुआ था 

होशियारपुर=दलजीत अजनोहा


श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बस्सी ग़ुलामहुसैन में एक करोड़ आहुतियों से श्री सूर्यनारायण महायज्ञ आज 10 बजे सुबह स्वामी महंत श्री उदय गिरी जी महाराज द्वारा पूर्ण आहुति अर्पण करने के साथ ही संपूर्ण हो गया ।पूर्णाहुति अर्पित करते समय जब 150 विद्वानों ने वेद मंत्र उच्चारित किये तो श्रद्धालुजनों की करतल ध्वनि से आकाश गुंजायमान हो गया और एक दिव्य दृश्य प्रतीत हो रहा था ।विश्व शांति और सर्व कल्याण के संकल्प के साथ यह महायज्ञ 11 मार्च 2024 

 को आरंभ किया गया था और प्रतिदिन 5 लाख आहुतियाँ अर्पित की जा रही थीं।होशियारपुर के इतिहास में ऐसा विशाल धार्मिक अनुष्ठान पहली बार आयोजित हुआ है । आज इस अवसर पर दूर दूर से पधारे संतजनों के साथ साथ पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना , मुख्य व्यवस्थापक नरवीर सिंह नंदी सरपंच ,पूर्व मंत्री संगत सिंह गिल्ज़ियाँ , सर्वधर्म सदभावना कमेटी के संयोजक अनुराग सूद ,पार्षद लवकेश ओहरी, पार्षद सुरिंदर पाल सिद्धू ,प्रिंसिपल आरती सूद मेहता,भृगुशास्त्री सुरेश तिवारी ,राणा आहलीवालिया ,दीपिका प्लाहा,पूर्व चीफ इंजीनियर विजय सूद , एडवोकेट अरविंद सूद , प्रिंसिपल डॉ नरेश शास्त्री , हर्षविंदर सिंह पठानिया ,देविंदर सिंह सैनी पाली , तिलक राज प्लाहा,एडवोकेट रोहित शर्मा , उमेश जैन , संजीव तलवार ,मुनीश तलवार व हज़ारों श्रद्धालु उपस्थित थे । पूर्ण आहुति के बाद संगत के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई थी ।थथलाँ, शेरपुर बाह्तियाँ , अदमवाल, बस्सी ग़ुलाम हुसैन गाँवों व आसपास के श्रद्धालुओं ने दिन रात मेहनत कर के आयोजन को सफल बनाया । इस आयोजन की विशेष बात यह थी कि प्रत्येक व्यक्ति स्वेच्छा से इस महा अनुष्ठान में अपना योगदान दे रहा था और नगरवासियों ने तन- मन - धन से सहयोग किया । इस अवसर पर पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा जिस प्रकार श्रद्धा , निष्ठा एवं शास्त्रीय विधि पूर्वक एवं जनमानस के सहयोग से यह आयोजन किया गया वह स्वामी उदय गिरी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति , तपस्या व निर्देशन के कारण ही संभव हो सका । सिद्धेश्वर महादेव मंदिर द्वारा प्रतिदिन भक्तजनों के लिये लंगर की व्यवस्था की जाती है ।इस अवसर पर गण्यमान्यों व भक्तजनों ने स्वामी उदय गिरी जी महाराज का अभिनंदन किया ।

विश्व शांति और सर्व कल्याण के संकल्प के साथ शुरू हुआ महायज्ञ संपूर्ण हुआ
  • Title : विश्व शांति और सर्व कल्याण के संकल्प के साथ शुरू हुआ महायज्ञ संपूर्ण हुआ
  • Posted by :
  • Date : मार्च 31, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top