Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

500 ग्राम अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार * होशियारपुर=दलजीत अजनोहा पंजाब सरकार के निर्देशानुसार समाज विरोधी अंसरों और नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत एसआई बलजिंदर सिंह मल्ली प्रमुख पुलिस थाना माहिलपुर के नेतृत्व में एएसआई उकार सिंह प्रभारी चौकी सैला खुर्द की ओर से मुख्य सड़क गांव बड़ोंयान अड्डा में नाकाबंदी की थी इसी दौरान गांव बढ़ोयान की ओर से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।उसने अपनी पहचान राजेश कुमार पुत्र मदन गोपाल निवासी मुगोवाल थाना माहिलपुर जिला होशियारपुर के रूप में बताई, पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला नंबर 54 दिनांक 30.03.2024 18-61 - 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


500 ग्राम अफीम  सहित आरोपी गिरफ्तार


* होशियारपुर=दलजीत अजनोहा

 पंजाब सरकार के निर्देशानुसार समाज विरोधी अंसरों और नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत एसआई बलजिंदर सिंह मल्ली प्रमुख पुलिस थाना माहिलपुर के नेतृत्व  में एएसआई उकार सिंह प्रभारी चौकी सैला खुर्द की ओर से  मुख्य सड़क गांव बड़ोंयान अड्डा में नाकाबंदी की थी इसी दौरान  गांव बढ़ोयान की ओर से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।उसने अपनी पहचान राजेश कुमार पुत्र मदन गोपाल निवासी मुगोवाल थाना माहिलपुर जिला होशियारपुर के रूप में बताई, पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला नंबर 54 दिनांक 30.03.2024 18-61 - 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत  दर्ज  आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

* होशियारपुर=दलजीत अजनोहा

 पंजाब सरकार के निर्देशानुसार समाज विरोधी अंसरों और नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत एसआई बलजिंदर सिंह मल्ली प्रमुख पुलिस थाना माहिलपुर के नेतृत्व  में एएसआई उकार सिंह प्रभारी चौकी सैला खुर्द की ओर से  मुख्य सड़क गांव बड़ोंयान अड्डा में नाकाबंदी की थी इसी दौरान  गांव बढ़ोयान की ओर से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।उसने अपनी पहचान राजेश कुमार पुत्र मदन गोपाल निवासी मुगोवाल थाना माहिलपुर जिला होशियारपुर के रूप में बताई, पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला नंबर 54 दिनांक 30.03.2024 18-61 - 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत  दर्ज  आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

500 ग्राम अफीम  सहित आरोपी गिरफ्तार  * होशियारपुर=दलजीत अजनोहा  पंजाब सरकार के निर्देशानुसार समाज विरोधी अंसरों और नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत एसआई बलजिंदर सिंह मल्ली प्रमुख पुलिस थाना माहिलपुर के नेतृत्व  में एएसआई उकार सिंह प्रभारी चौकी सैला खुर्द की ओर से  मुख्य सड़क गांव बड़ोंयान अड्डा में नाकाबंदी की थी इसी दौरान  गांव बढ़ोयान की ओर से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।उसने अपनी पहचान राजेश कुमार पुत्र मदन गोपाल निवासी मुगोवाल थाना माहिलपुर जिला होशियारपुर के रूप में बताई, पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला नंबर 54 दिनांक 30.03.2024 18-61 - 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत  दर्ज  आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
  • Title : 500 ग्राम अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार * होशियारपुर=दलजीत अजनोहा पंजाब सरकार के निर्देशानुसार समाज विरोधी अंसरों और नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत एसआई बलजिंदर सिंह मल्ली प्रमुख पुलिस थाना माहिलपुर के नेतृत्व में एएसआई उकार सिंह प्रभारी चौकी सैला खुर्द की ओर से मुख्य सड़क गांव बड़ोंयान अड्डा में नाकाबंदी की थी इसी दौरान गांव बढ़ोयान की ओर से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।उसने अपनी पहचान राजेश कुमार पुत्र मदन गोपाल निवासी मुगोवाल थाना माहिलपुर जिला होशियारपुर के रूप में बताई, पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला नंबर 54 दिनांक 30.03.2024 18-61 - 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 01, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top