महंत उदय गिरी जी और श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञशाला में शुद्ध घी के दीपकों से दीपमाला की गई
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बस्सी ग़ुलामहुसैन में एक करोड़ आहुतियों से श्री सूर्यनारायण यज्ञ की पूर्णाहुति होने पर स्वामी महंत उदयगिरी जी महाराज एवं श्रद्धालुओं द्वारा साँयकाल में मंदिर परिसर एवं यज्ञशाला में शुद्ध घी के दीपकों से दीपमाला की गई ।इस अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था और एक परम दिव्य दृश्य का अहसास हो रहा था।यज्ञशाला और मंदिर में हज़ारों श्रद्धालु उपस्थित थे और विद्वान पंडित मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि कर रहे थे ।इस अवसर पर यज्ञ के मुख्य व्यवस्थापक नरवीर सिंह नंदी सरपंच , मनीष तलवार , देविंदर सिंह सैनी पाली , राणा आहलूवालिया , दीपिका प्लाहा, पंडित रविदत्त पुंज , पंडित विनोद कुमार , राजेश सैनी, हरमेश सेनी और होशियारपुर नगर से आये श्रद्धालु मौजूद थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें