Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

हर घर में हो एक धार्मिक ग्रंथ एवं भारत का संविधान: नीति तलवाड़

 हर घर में हो एक धार्मिक ग्रंथ एवं भारत का संविधान: नीति तलवाड़

 होशियारपुर=दलजीत अजनोहा

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर महिलाओं को दी अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी 

भारत को जो लोग जानते हैं वह इस बात से सहमत होंगे की हर भारतीय का डीएनए बेशक धार्मिक है पर जिस ग्रंथ से भारतीयों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी मिलती है वह भारत का संविधान है उपरोक्त शब्द भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष नीति तलवाड ने  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर महिलाओं के अधिकार व कर्तव्य सेमिनार को संबोधित करते हुए कहे नीति तलवाड़ ने कहा एक महिला अपने परिवार की दिशा निर्धारित करती है और वह परिवार दूसरे परिवार से जुड़कर अपने मोहल्ले शहर , प्रदेश व देश के विकास की दिशा निर्धारित करता है इसलिए महिला का जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा आज से हर महिला  प्रण ले कि वह अपने बच्चों को जीवन में दो ग्रंथ जरूर उपहार में देगी एक हमारी आस्था का केंद्र धार्मिक ग्रंथ दूसरा देश की आस्था का केंद्र हमारा संविधान । उन्होंने कहा अगर हम ऐसा करने में सफल हो गए तो दुनिया में बसे नागरिक अपने बच्चों को भारतीय बच्चों की उदाहरण देकर कहेंगे कि उन बच्चों ने भारत को विश्व गुरु बना ,दिया इस मौके महिलाओं को अलग-अलग विषयों पर उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी करवाया गया कार्यक्रम में में कृष्ण थापर, सगली राम विपन संजीव थापर, उषा किरण सूद, नीतू थापर, सीमा चौहान, करीना, संगीता शर्मा, शिवानी के अलावा अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी।

हर घर में हो एक धार्मिक ग्रंथ एवं भारत का संविधान: नीति तलवाड़
  • Title : हर घर में हो एक धार्मिक ग्रंथ एवं भारत का संविधान: नीति तलवाड़
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 15, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top